क्या राम मंदिर के उद्घाटन पर अयोध्या जाने का प्लान है? ट्रैवल एजेंट्स से जानें वहां के हालात

नई दिल्ली. अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हर कोई भगवान रामलला के दर्शन करने को लेकर उत्साहित है. ऐसे में 22 जनवरी के दौरान लाखों भक्त अयोध्या नगरी पहुंचाना चाहते हैं. अगर आप भी अयोध्या नगरी जाने का प्लान बना रहे हैं तो बहुत सोच-समझकर अपना ट्रिप ऑर्गेनाइज कीजिएगा. हालांकि फिलहाल 22 जनवरी और उससे पहले अयोध्या जाने वाली ट्रेन में ना तो टिकट मिल रहा है और ना ही फ्लाइट्स. अगर आप अपनी गाड़ी के जरिए अयोध्या पहुंच भी जाते हैं तो वहां पर आपको होटल में रूम लेने के लिए या तो हजारों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं और या फिर हो सकता है आपको होटल का रूम भी ना मिले.
पहाड़गंज में होटल और ट्रैवल एजेंसी का काम करने वाले विजय तिवारी ने बताया कि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर से उनके कारोबार में अच्छा खासा जंप आया है. खासतौर पर लोग 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के बीच अयोध्या जाना चाहते हैं और इसके लिए कई क्लाइंट उनके पास इंक्वारी के लिए आते हैं. अयोध्या में होटल रूम की अवेलेबिलिटी ना होने के कारण उनके कस्टमर को मायूसी हासिल हो रही है. और अगर होटल रूम मिल भी रहे हैं तो उनका किराया 5 हजार से शुरू होकर 32000 प्रतिदिन तक है.
ट्रेन और फ्लाइट्स के टिकट भी बेहद महंगे
होटल के साथ-साथ ट्रेन और फ्लाइट्स के टिकट भी बेहद महंगे हैं. विजय तिवारी बताते हैं कि वैसे तो अयोध्या के लिए कई सारी ट्रेनें हैं लेकिन 20 और 21 और 22 जनवरी के जिस समय श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन है उस तारीख को सभी ट्रेन पूरी तरीके से पैक हैं. आलम यह है कि अगर अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन मिल भी रही है तो उसमें करीब 80 वेटिंग है जिसका कंफर्म होना बहुत मुश्किल है. वहीं फ्लाइट्स की बात करें तो अयोध्या एयरपोर्ट का इसी साल 30 दिसंबर को उद्घाटन होना है ऐसे में फिलहाल अभी दो फ्लाइट ही अयोध्या के लिए चालू हैं. एक एयर इंडिया और दूसरी इंडिगो लेकिन 20-21 तारीख को अगर फ्लाइट के टिकट मिल भी रहा है तो वह 15 हजार तक की है और उसमें भी एक से दो सीट ही मौजूद है.
.
Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya ram mandir, Ram Janmbhoomi, Ram Mandir Ayodhya Darshan
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 21:59 IST
Source link