देश/विदेश

Dalit youth brutally killed in Jhalawar Rajasthan Murdered by stone crushed Angry villagers blocked way

हाइलाइट्स

झालावाड़ के सुनेल थाना इलाके में हुई वारदात
अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है
ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े

झालावाड़. राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित झालावाड़ (Jhalawar) जिले के सुनेल थाना इलाके के हनोतिया रायमल गांव में एक दलित युवक की निर्दयतापूर्वक से पत्थरों से कुचलकर हत्या (Dalit Youth Murdered) कर दी गई. युवक का शव शनिवार को गांव के पास ही स्कूल के एक पुराने खंडहर में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहले सुनेल थाना पुलिस और झालावाड़ से अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा तथा बाद में पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर भी मौके पर पहुंची. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. मामले की गंभीरता को देख फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

पुलिस के अनुसार हत्या के शिकार हुए युवक की पहचान दुर्गेश मेघवाल के रूप में हुई है. वह हनोतिया हिंदू सिंह का रहने वाला था और मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार रात को युवक पास के गांव के एक व्यक्ति के खेत में खेती का काम करने गया हुआ था. बाद में वह देर रात एक शादी की निकासी में भी शामिल हुआ. लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. शनिवार को उसका शव हनोतिया रायमल गांव में स्कूल के पुराने खंडहर में पड़ा मिला.

आक्रोशित लोगों ने सुनेल बाइपास तिराहे पर लगाया जाम
इसका पता चलते ही गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक उनके बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वो शव को नहीं उठाएंगे. वारदात की जानकारी मिलने के बाद दलित संगठनों के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और काफी देर तक प्रदर्शन किया. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने सुनेल बाइपास तिराहे पर जाम लगा दिया.

परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से किया इनकार
मामले की गंभीरता को देख बाद में झालावाड़ से एसपी रिचा तोमर भी मौके पर पहुंची. उन्होंने परिजनों को हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया लेकिन वे नहीं मानें. दोपहर तक परिजन और ग्रामीण मृतक युवक का शव लेने को राजी नहीं हुए हैं. उन्हें समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुनेल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया है. फिलहाल ग्रामीणों और परिजनों की सहमति का इंतजार किया जा रहा है.

Tags: Crime News, Jhalawar news, Murder case, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!