Indore News:नकली नोट खपाने विदिशा से आए थे, शराब खरीदकर 28 हजार रुपये के नकली नोट थमाए – Came From Vidisha To Consume Fake Notes, Bought Liquor And Handed Over Fake Notes Worth Rs 28,000

नकली नोट चला रहे युवक गिरफ्तार।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर में नकली नोटों के साथ चार युवकों को कनाडि़या पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों युवक विदिशा से आए थे और कनाडि़या की एक शराब की दुकान पर नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे थे। वे नकली नोट खपाकर शराब खरीद रहे थेे। दुकानदार को शक हुअा तो नकली नोट का पता चला। पुलिस तक सूचना पहुंचने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 28 हजार रुपये के नकली नोट जब्त हुए।
कनाडि़या पुलिस के अनुसार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें संदीप सिंह पंजाबी निवासी बीना जिला सागर, मनिंदर सिंह खरबंदा निवासी विदिशा, विकास शर्मा निवासी विदिशा व राहुल लोधी विदिशा शामिल है। आरोपियों के पास 28 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। चारों आरोपी सफेद कलर की सफेद रंग की कार से आए थे। विकास नाम का आरोपी तांत्रिक है।पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं गिरोह में संदीप नाम का युवक गार्ड की नौकरी करता है, तीनों ही अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े हुए है। पुलिस इस गिरोह के सरगना का पता लगाने में जुटी है।
लुधियाना से लाए थे नकली नोट
पकड़े गए युवकों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे नकली नोट लुधियाना से लाए थे। शराब की दुकान पर ज्यादा भीड़ रहती है, इसलिए वे यहां नोट खपाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें नोट बाजार में चलाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लिया लेकर और पूछताछ करेगी। पुलिस को आशंका है कि चारों एक रैैकेट का हिस्सा हो सकते है, जो देशभर में नकली नोट चलाता है।
Source link