देश/विदेश

15 killed 50 injured after fire breaks out at a fuel depot in indonesia

जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में एक ईंधन भंडारण डिपो में शुक्रवार को लगी भीषण आग के बाद बचावकर्ता एवं दमकलकर्मी शनिवार को भी राहत एवं तलाश अभियान में जुटे रहे, लेकिन 16 लोग अब भी लापता है. डिपो में आग लेने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी तेल और गैस कंपनी पर्टामिना द्वारा संचालित ईंधन भंडारण डिपो (Pertamina’s Plumpang Fuel Storage) उत्तरी जकार्ता के तनाह मेराह इलाके (Tanahmerah) में घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास स्थित है. यह इंडोनेशिया की ईंधन जरूरतों के 25 प्रतिशत की आपूर्ति करता है.

अग्निशमन अधिकारियों (Firefighters) ने बताया कि कम से कम 260 दमकलकर्मी और दमकल की 52 गाड़ियां आसपास के इलाके में आग बुझाने के काम में लगी हैं. पर्टामिना के जावा क्षेत्र (Java) के प्रबंधक इको क्रिस्टियावान (Eko Kristiawan) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भारी बारिश में संभवत: बिजली गिरने के कारण पाइप लाइन टूट जाने की वजह से आग लगी. डिपो के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें गैसोलीन (Gasoline) की तेज गंध आ रही थी, जिससे कुछ लोगों को उल्टी भी हुई और रात करीब आठ बजे भीषण विस्फोट (Blast) हुआ.

Tags: Big blast, Indonesia




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!