पिता रिपोर्ट लिखाने गया तो पुलिस ने उलटा कर दी कार्यवाई | When the father went to write the report, the police reversed the action

मुरैना18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाबालिग
मुरैना के जौरा के अलापुर में एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जब उसका पिता अपनी बेटी के जाने की रिपोर्ट लिखाने गया तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जब लड़की लौट आई तो पिता ने आरोपी का नाम लिखाना चाहा जिस पर पुलिस ने उलटा पिता के खिलाफ धारा 151 के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर दिया।
बता दें, कि अलापुर में एक नाबालिग अपने प्रेमी के साथ भाग गई। यह घटना 17 जनवरी की है। अपनी बेटी के जाने के बाद परिजनों ने जौरा थाने में अपनी बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसके बाद उन्होंने उसे खोजना शुरु कर दिया तथा 28 जनवरी को उन्होंने उसे ग्वालियर से बरामद कर लिया। उसके बाद वे पुन: 25 फरवरी को थाने पहुंचे तथा आरोपी के खिलाफ नामदर्ज रिपोर्ट लिखाना चाहा। परिजनों का आरोप था कि जिस आरोपी के खिलाफ वे रिपोर्ट दर्ज कराना चाहते थे, पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की तथा उलटे पिता के खिलाफ धारा 151 के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का तर्क
इस मामले में जौरा थाना प्रभारी का कहना है कि लड़की के परिजन जिस व्यक्ति को आरोपी बना रहे थे वह निर्दोष था, उससे उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। लड़की ने न्यायालय के सामने जो बयान दिए थे उसमें उस आरोपी का नाम नहीं लिया था। बाद में परिजन उसे फंसाकर अपनी दुश्मनी निकालना चाह रहे थे तथा पुलिस पर दवाब बनाकर जबरन उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराना चाह रहे थे, लिहाजा पिता के खिलाफ धारा 151 के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।
Source link