World Cup 2023: 12 साल बाद हिंदुस्तान की सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलेगी पाक टीम, आखिरी बार 2011 में मिली थी शिकस्त | odi world cup 2023 Pakistan cricket team will play world cup in India after 12 years

Cricket
oi-Sohit Kumar
World
Cup
2023:
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
2023
का
इंतजार
जल्द
ही
खत्म
होने
जा
रहा
है,
क्योंकि
टूर्नामेंट
का
फाइनल
मैच
19
नवंबर
को
खेला
जाएगा।
टीम
इंडिया
अपने
अभियान
का
आगाज
आठ
अक्टूबर
को
चेन्नई
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
करेगी।
हालांकि
इसकी
आधिकारिक
घोषणा
नहीं
की
गई
है।
भारत
में
इससे
पहले
2011
में
आखिरी
एकदिवसीय
विश्व
कप
आयोजित
किया
गया
था,
और
अब
12
साल
के
इंतजार
के
बाद
एक
बार
फिर
ये
खास
मौका
मिलने
जा
रहा
है।
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
में
कब
खेला
जाएगा
भारत
का
पहला
मैच
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
(BCCI)
ने
आगामी
50
ओवरों
के
विश्व
कप
के
लिए
अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट
परिषद
(ICC)
को
एक
ड्राफ्ट
शेड्यूल
सौंपा
है,
जिसमें
बताया
गया
है
कि
पहले
मैच
में
गत
चैंपियन
इंग्लैंड
का
सामना
न्यूजीलैंड
से
होगा,
जोकि
5
अक्टूबर
को
खेला
जाएगा।
भारत
तीन
दिन
बाद
आठ
अक्टूबर
को
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
अपने
अभियान
की
शुरुआत
करेगा।

आईसीसी
वर्ल्ड
कप
में
भारत
और
पाकिस्तान
का
मैच
कब
होगा
हालांकि,
जिस
मुकाबले
का
भारत
और
पाकिस्तान
के
फैंस
को
बेसब्री
से
इंतजार
है,
वो
भारत
और
पाकिस्तान
का
हाई-वोल्टेज
मैच
15
अक्टूबर
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
जा
सकता
है,
लेकिन
वनडे
विश्व
कब
में
जब
भी
पाकिस्तान
का
सामना
इंडिया
से
हुआ
है,
पाक
टीम
के
हाथ
सिर्फ
निराशा
ही
लगी
है।
पाक
के
खिलाफ
वनडे
विश्व
कप
में
भारत
का
100
प्रतिशत
जीत
का
रिकॉर्ड
है।
12
साल
बाद
पाकिस्तानी
टीम
भारत
में
विश्व
कप
का
मुकाबला
खेलेगी
दरअसल,
बड़ी
बात
ये
है
कि
12
साल
बाद
पाकिस्तानी
टीम
भारत
में
विश्व
कप
का
मुकाबला
खेलने
जा
रही
है।
इससे
पहले
2011
में
मोहाली
में
पाक
टीम
खेलने
आई
थी,
जहां
भारत
ने
उसे
29
रन
से
शिकस्त
दी
थी।
इस
मुकाबले
में
सचिन
तेंदुलकर
के
आगे
पाकिस्तानी
टीम
के
पसीने
छूट
गए
थे।
टीम
इंडिया
ने
ऑस्ट्रेलिया
को
क्वार्टर
फाइनल
में
हराकर
सेमीफाइनल
में
पाकिस्तान
का
सामना
किया।
भारत
ने
निर्धारित
50
ओवरों
में
9
विकेट
के
नुकसान
पर
260
रन
का
स्कोर
किया।
पाकिस्तान
के
खिलाफ
एमएस
धोनी
ने
टॉस
जीतकर
चुनी
थी
बल्लेबाजी
पाकिस्तान
के
खिलाफ
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
फैसला
किया
लिया
था।
इस
मुकाबले
में
वीरेंद्र
सहवाग
और
सचिन
तेंदुलकर
की
जोड़ी
ने
जो
आतिशी
बल्लेबाजी
की
उसके
आगे
पाक
गेंदबाजों
की
हालत
खराब
हो
गई।
दोनों
बल्लेबाज
बल्ले
से
आग
उगल
रहे
थे,
हालांकि
ये
सलामी
जोड़ी
बल्ले
से
और
तूफान
लाती
इससे
पहले
टीम
इंडिया
को
वाहब
रियाज
के
ओवर
में
पहला
झटका
लगा।
पाकिस्तान
के
खिलाफ
सहवाग
और
सचिन
ने
खेली
शानदार
पारी
वीरेंद्र
सहवाग
48
रन
बनाकर
पवेलियन
लौट
गए,
लेकिन
सचिन
का
सितम
जारी
रहा,
उन्होंने
पाक
के
खिलाफ
कुल
115
गेंदों
का
सामना
किया।
इस
दौरान
11
चौकों
की
मदद
से
85
रनों
की
आतिशी
पारी
खेली।
हालांकि,
इस
मुकाबले
में
शतक
से
चूकने
का
सचिन
को
आज
भी
अफसोस
होगा।
पाकिस्तान
के
बाद
श्रीलंका
को
हराकर
टीम
इंडिया
ने
उठाई
ट्रॉफी
भारत
के
260
रनों
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरे
पाकिस्तान
के
बल्लेबाज
एक
बार
फिर
बड़े
मौके
पर
लड़खड़ा
गए,
और
एक
के
बाद
एक
पवेलियन
लौटने
लगे।
इस
दौरान
मिस्बाह
उल
हक
ने
जरूर
टीम
इंडिया
के
खिलाफ
56
रनों
की
शानदार
पारी
खेली।
पाकिस्तानी
टीम
231
रन
पर
सिमट
गई।
भारत
ने
इस
मुकाबले
को
29
रनों
से
जीत
लिया
और
अंत
में
फाइनल
में
श्रीलंका
को
हराकर
ट्रॉफी
उठा
ली।
English summary
odi world cup 2023 Pakistan cricket team will play world cup in India after 12 years
Source link