Mud Challenge Championship in Bhopal today | भौरी में होगा आयोजन, 40 प्रतिभागी कीचड़ और खराब ट्रैक पर दिखाएंगे हुनर; डेढ़ से 2 हजार लोग पहुंचेंगे

भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के भौरी में ‘भोपाल मड रैली’ चैम्पियनशिप का आयोजन आज किया जा रहा है। यह आयोजन टीम 3-C सुबह 10 बजे से कराएगी। आयोजक असलम गब्बर के मुताबिक इस बार का इवेंट काफी टफ होगा। बता दे कि मानसून के आते ही शहर के आस- पास या उबड़-खाबड़ इलाकों में मड रैली होती है। बताया जा रहा है कि, डेढ़ से 2 हजार लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
आयोजक असलम के मुताबिक, इसकी प्लानिंग लंबे समय से थी। लेकिन बारिश के चलते पूरा ट्रैक अब काफी कठिन हो गया है। जगह-जगह कीचड़ के साथ पानी भरा हुआ है। इसके साथ कई जगहों पर थोड़ी हाइट भी है। साथ ही मोड़ भी काफी कठिन होंगे। इस इवेंट में 40 से अधिक लोग पार्टिसिपेट करेंगे। ये सभी प्रतिभागी भोपाल से हैं। इसमें पेट्रोल और डीजल दो अलग-अलग कैटेगिरी के वाहन में प्रतिभागी अपने हुनर का जौहर दिखाएंगे।

फाइल फोटो।
कई दिन से चल रही प्रैक्टिस
प्रतिभागी आतिफ ने बताया कि हम लगातार लंबे समय से इवेंट के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। मैं इसमें जिप्सी चलाऊंगा। मेरे अलावा कई अन्य सीनियर साथी भी इस इवेंट के लिए प्रैक्टिस लंबे समय से कर रहे हैं। बता दें कि भोपाल में लंबे समय से मड चैलेंज जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जीते हुए प्रतिभागियों को मिलेगा इनाम
पेट्रोल कैटेगिरी में
पहला पुरस्कार 71 हजार रुपए
दूसरा पुरस्कार 41 हजार रुपए
तीसरा पुरस्कार 31 हजार रुपए
डीजल कैटेगिरगी में
पहला पुरस्कार 51 हजार रुपए
दूसरा पुरस्कार 41 हजार रुपए
तीसरा पुरस्कार 31 हजार रुपए
क्या होता है मड चैलेंज रैली
राजधानी भोपाल समेत तमाम शहरों में मड चैलेंज रैली का आयोजन होता है। इस रैली में शामिल होने वाले प्रतिभागी पहाड़ी रास्तों पर कीचड़, पानी से से सनी खराब मार्ग पर फोर-व्हील और बाइक से स्टंट के साथ अपनी रफ्तार को काबू करते हैं। मड चैलेंज रैली को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचते हैं।
Source link