Delay in cadre review of police officers | पुलिस अधिकारियों के कैडर रिव्यू में हुई देरी: MP पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन ने दायर की याचिका; CAT ने केंद्र-राज्य सरकार और UPSC से मांगा जवाब

जबलपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैट यानि केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण की जबलपुर बैंच ने एमपी पुलिस ऑफीसर्स एसोसिएशन की याचिका पर अहम आदेश सुनाया है। कैट ने पुलिस अधिकारियों के कैडर रिव्यू में हो रही देर पर केन्द्र सरकार से जवाब मांगा है। केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने केन्द्र सरकार से पूछा है कि एमपी में पुलिस अधिकारियों के कैडर रिव्यू में देर क्यों हो रही है और क्यों ना वो विशेष कैडर रिव्यू के ऑर्डर दे दे। कैट में ये याचिका एमपी पुलिस ऑफीसर्स एसोएशन के अध्यक्ष और इंदौर के सायबर क्राईम एसपी जितेन्द्र सिंह ने दायर की है, इसमें कहा गया है कि एमपी-पीएससी के जरिए भर्ती हुए पुलिस अधिकारियों का कैडर हर 5 साल में रिव्यू किया जाता है लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा कैडर तय करने में देर की जा रही है।
CAT को याचिका में बताया गया कि अधिकांश पुलिस अधिकारियों को
Source link