Delhi liquor scam echo Telangana BJP JP Nadda KCR

हाइलाइट्स
दिल्ली में हुई भाजपा की अहम बैठक, तेलंगाना पर हुई चर्चा
दिल्ली शराब घोटाला मामला, तेलंगाना में भी उठाया जाएगा
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी 10 बड़ी जनसभाएं करेगी
नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP chief JP Nadda) के नेतृत्व में मंगलवार को तेलंगाना (Telangana) को लेकर एक अहम बैठक दिल्ली में हुई. इस बैठक में तेलंगाना चुनाव को लेकर एक बड़ा कैंपेन चलाने का निर्णय किया गया. इस निर्णय के तहत बीजेपी तेलंगाना में ‘प्रजा घोसा, जनता भरोसा’ अभियान चलाएगी. ख़ास बात ये है कि इस अभियान में दिल्ली के शराब अभियान की गूंज भी सुनाई देगी जो सीधे तौर पर मुख्यमंत्री केसीआर और उनकी बेटी के.कविता को टारगेट करेगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और तेलंगाना प्रभारी तरूण चुग ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘प्रजा घोसा, जनता भरोसा अभियान बीजेपी’ तेलंगाना में शुरू करेगी. तेलंगाना की सभी 119 विधानसभाओं में ये अभियान चलाया जायेगा. बीजेपी ने के. कविता का नाम ना लेते हुए कहा कि केसीआर और उनके परिवार की पॉलिटिक्स को तेलंगाना की जनता के सामने रखा जाएगा. बीजेपी तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद संजय बंडी ने बताया कि बीजेपी इस दौरान 10 बड़ी जनसभाएं पूरे प्रदेश में कराएगी.
जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित नेताओं को किया है आमंत्रित
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर जैसे दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया जा सकता है. प्रदेश नेतृत्व की कोशिश है कि तेलंगाना में केसीआर और उनके परिवार की बंदरबांट को जनता के सामने लाने के लिए आक्रामक अभियान ज़रूरी है. इस अभियान के माध्यम से बीजेपी जनता का भरोसा जीतने की कोशिश तो करेगा लेकिन साथ में केसीआर परिवार की बंदरबांट का खुलासा भी करेगी. हर विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान को चलाकर डोर टू डोर कैंपेन पर ज़ोर दिया जाएगा. इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, जी किशन रेड्सडी सहित तेलंगाना कोर ग्रुप के सभी नेता मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP chief JP Nadda, CM KCR, Liquor, Telangana
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 19:46 IST
Source link