Business idea murmura making business earn lakh of rupees every month

हाइलाइट्स
अमीर या गरीब मुरमुरा को बड़े चाव से खाते हैं.
FSSAI से फूड लाइसेंस जरूरी
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मिल सकता है लोन
नई दिल्ली. अगर आप भी 9-5 की जॉब करके थक गए हैं या आप नौकरी करना नहीं चाहते है. आप किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको एक ऐसे फूड प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं जिसका बिजनेस कर आप आराम से हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं मुरमुरा मेकिंग बिजनेस (Murmura Making Business) यानी लाई बनाने का कारोबार के बारे में.
Puffed Rice को हिंदी मे मुरमुरा या लाई कहते हैं. मुरमुरा को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में झाल मुरही के तौर पर ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी तरह इसे अलग-अलग जगहों पर अलग तरह के रेसिपी के साथ तैयार किया जाता है. मुंबई में इसे भेलपूरी और बेंगलुरु में चुरमुरी के रूप में खाते हैं. मुरमुरे का इस्तेमाल मंदिर में प्रसाद के रूप में भी किया जाता है. मुरमुरा यानी लाई की खपत देश के कोने-कोने में है. अमीर या गरीब सभी इसे बड़े चाव से खाते हैं. इतना ही नहीं स्ट्रीट फूड के तौर पर भी उपयोग किया जाता है.
कितनी आएगी लागत
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत मुरमुरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है. इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल 3.55 लाख रूपये का खर्चा आएगा. अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो फिर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लिया जा सकता है. आप इस प्रोजेक्ट कॉस्ट के आधार पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
FSSAI से फूड लाइसेंस जरूरी
मुरमुरा बनाने के लिए उपयोग होने वाला मुख्य कच्चा सामान धान या चावल है. आप इसे अपने नजदीकी धान मंडी से थोक रेट पर भी खरीद सकते हैं. मुरमुरा या लाई बनाना खाद्य सामग्री के अंतर्गत आता है. लिहाजा भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से फूड लाइसेंस लेना होगा.
कितनी होगी कमाई
मुरमुरा या लाई बनाने में 10 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक लागत आती है. इसे रिटेल दुकानदार 40-45 रुपये मे बेचते हैं. इस बिजनेस से घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, Earn money, Earn money from home
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 06:50 IST
Source link