Partition Day was celebrated at Burhanpur railway station – exhibition at the station, scenes of partition seen in pictures | स्टेशन पर लगाई प्रदर्शनी, तस्वीरों में नजर आए विभाजन के दृश्य

- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Partition Day Was Celebrated At Burhanpur Railway Station Exhibition At The Station, Scenes Of Partition Seen In Pictures
बुरहानपुर (म.प्र.)26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे स्टेशन बुरहानपुर पर 14 अगस्त को सुबह से विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया। इस दौरान तस्वीरों में विभाजन के समय के दृश्य नजर आए जिसे यहां जगह जगह लगाया गया था। यात्रियों, शहर के लोगों ने यह प्रदर्शनी देखी। लोगों ने इतिहास को करीब से जाना। हर साल 14 अगस्त को रेलवे की ओर से यह प्रदर्शनी लगाई जाती है।
दरअसल, 14 अगस्त के अवसर पर स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाई। इसका उद्घाटन रेलवे के बुजुर्ग कर्मचारी मधुकर कदम से कराया गया। कदम एक ख्याति प्राप्त कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुके हैं।
इस दौरान आरसी गोयल, प्रकाश नाइक, शिवनारायण कटारे, मधुकर जाधव, विनोद पटोले, स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता, ऑफिस प्रभारी पुष्पेंद्र कापड़े, सीटीआई शकील अहमद सिद्दीकी, आकाश ठाकुर, डब्ल्यूआई प्रोमोद पांडे भुसावल, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल गुप्ता आदि मौजूद थे।

Source link