PHOTOS: बना लीजिए भूटान जाने का प्लान, नई योजना से भारतीयों को मिलेगा बड़ा फायदा, जानें पड़ोसी देश के ऑफर्स

Bhutan Duty Free Gold: अगर आप ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं तो भूटान आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होने वाला है, दरअसल भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए भूटान ने ड्यूटी फ्री रेट पर सोना बेचने का प्लान बनाया है, जिससे भारत से भी कम दाम में आपको भूटान में सोना मिल जाएगा. यह भारतीय लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि भूटान में सबसे ज्यादा भारतीय ही घूमने के लिए जाते हैं. इस नई योजना में अच्छी बात ये है कि आप घूम भी लेंगे और कीमती सामान भी खरीद लेंगे. सोना 1 मार्च से भूटान के फुंटशोलिंग और थिम्पू शहरों में खरीद के लिए उपलब्ध होगा. सोना ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स द्वारा बेचा जाएगा जो सामान्य रूप से लक्जरी आइटम बेचते हैं. यह भूटानी वित्त मंत्रालय के तहत आते हैं. कर-मुक्त होने के अलावा, भूटान के शुल्क-मुक्त आउटलेट कोई लाभ नहीं कमाएंगे क्योंकि इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है.
Source link