Bhopal News:भोपाल में फल, सब्जियों में पेस्टीसाइड की जांच पहली बार, खाद्य विभाग ने लिये नमूने – Bhopal News: Pesticide Test In Fruits And Vegetables In Bhopal For The First Time, Food Department Took Sample

खाद्य विभाग ने सब्जी, फल की जांच के लिए नमूने लिए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भोपाल में फल सब्जियों में पेस्टीसाइड की जांच के लिए पहली बार नमूने लिये गए। खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अभिहीत अधिकारी डीके वर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों के साथ फल तथा सब्जियों के नमूने लिये लेकर जांच के लिए भेजे है।
वर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार फल- सब्जियों में सामान्य परीक्षणों के साथ पेस्टीसाइड का टेस्ट भी किया जाएगा। फल सब्जियों के नमूनों में न्यू मार्केट से मौसंबी एवं अनार, बिट्टन मार्केट से फूल गोभी, पत्ता गोभी, कंदू, लौकी, मैथी, शिमला मिर्च, भिंडी, शॉवर फ्रूट, एप्पल, एप्पल बेर, करेला, परवल, सन्तरे, खरबूजा तथा अंगूर शामिल हैं।
इसके अलावा निजामुद्दीन रोड, भोपाल से पिस्ता बर्फी, गुलाबजामुन, बेसन लड्डू, रतलामी एवं लौंग सेव इंद्रपुरी, भोपाल से शक्कर, मूंग दाल, खमण मिक्स, नमकीन, कूकीज तथा पेस्ट्री के नमूने लिये गये है। नमूनों की जांच राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल से होने के बाद खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। होली के त्यौहार के देखते हुए बाजार में नमूना लेने की कार्यवाही तेज की गई है।
Source link