Tripura assembly election exit poll bjp win congress left tipra motha how many seats

हाइलाइट्स
टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21 से 27 सीटें
इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में 36 से 45 सीटों के बीच जीतेगी
जी न्यूज के सर्वे में बीजेपी को 29 से 36 सीटें मिलने का अनुमान है
त्रिपुरा. पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में वोटिंग समाप्त होते ही एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगे हैं. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ था तो मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ. एग्जिट पोल के अनुमानों में त्रिपुरा में एक बार फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ वापिसी कर रही है. इंडिया टुडे आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी. इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में 36 से 45 सीटों के बीच जीतेगी. 60 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 है. वहीं जी न्यूज के सर्वे में बीजेपी को 29 से 36 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल में बीजेपी को 21 से 27 सीटें मिल रही हैं.
इंडिया टुडे-एक्सीस माय इंडिया का एग्जिट पोल के सर्वे में 6128 लोगों से बातचीत का दावा किया गया है. इसके अनुसार, इस बार भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 45 प्रतिशत वोट मिलेंगे. इंडिया टुडे आजतक के सर्वे में भाजपा को 36-45 सीटें मिल रही हैं तो वहीं कांग्रेस को शून्य और लेफ्ट को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. तिपरा मोथा को यहां 9-16 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को कोई सीट नहीं मिलती दिख रही है.
जी न्यूज मैट्रिज का एग्जिट पोल
जी न्यूज मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा को 29 से 36 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को शून्य, लेफ्ट को 13-21 सीटें और तिपरा मोथा को 11-16 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के हिस्से में 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
Times Now-ETG Research एग्जिट पोल
त्रिपुरा में टाइम्स नाऊ ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. वह बहुमत के करीब है. BJP को 21 से 27 सीटें मिलने का अनुमान है. इस राज्य में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलती दिख रही है. लेफ्ट को यहां 18 से 24 सीटें और टिपरा मोथा को 12-17 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इस बार बीजेपी ने IPFT गठबंधन के साथ लड़ा चुनाव
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने IPFT के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. भाजपा ने 55 और IPFT ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं, दूसरे मोर्चे में CPI(M), CPI, RSP, AIFB और कांग्रेस शामिल है. CPI(M) सबसे ज्यादा 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने 13 उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा चार अन्य प्रत्याशी भी इसी मोर्चे के मैदान में हैं.
टिपरा मोथा का रहा कई सीटों पर प्रभाव
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा टिपरा मोथा पार्टी की हो रही है. पहली बार चुनाव लड़ रही इस पार्टी ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. इस पार्टी में भाजपा, कांग्रेस, सीपीआईएम समेत कई दलों के नेता चुनाव से ठीक पहले शामिल हुए थे. इससे अन्य दलों के समीकरण खासी बिगड़ते दिखे. तृणमूल कांग्रेस ने भी 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कई कांग्रेस नेता टीएमसी में शामिल हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Exit poll, Tripura, Tripura Assembly Election
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 21:14 IST
Source link