प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रीति बिसेन ने उठाई मांग, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र | State Working Committee member Preeti Bisen raised the demand and wrote a letter to the Prime Minister and the Chief Minister

- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- State Working Committee Member Preeti Bisen Raised The Demand And Wrote A Letter To The Prime Minister And The Chief Minister
छिंदवाड़ाकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रीति बिसेन ने आने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। इस आशय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 50% सीटें देकर भारतीय जनता पार्टी संगठन को मिशाल कायम करनी चाहिए।
प्रीति बिसेन में करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 50% सीटों में चुनाव लड़ा कर महिलाओं के कल्याण और उत्थान की दिशा में भारतीय जनता पार्टी संगठन अग्रणी भूमिका निभा सकता है । इस आशय की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से की गई है ।
प्रीति बिसेन ने आगे बताया कि जिस तरह से महिलाओं के विकास और कल्याण की दिशा में भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है उसका ही परिणाम है कि लगातार महिलाओं को नगरीय निकाय चुनाव तथा पंचायत चुनाव में पर्याप्त आरक्षण देकर जन सेवा के पुनीत कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया है । अब बारी है लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण देकर राजनीति में शत प्रतिशत भागीदार बनाने का है ।
Source link