बुरहानपुर विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था ने जताया आक्रोश, एसडीएम नहीं मिले तो बाबू को सौंपा ज्ञापन | Vipra Nari Shakti Seva Sanstha expressed indignation on the murder of Principal of Indore Pharmacy College by burning her alive by pouring petrol – if SDM is not found, memorandum submitted to Babu

- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Vipra Nari Shakti Seva Sanstha Expressed Indignation On The Murder Of Principal Of Indore Pharmacy College By Burning Her Alive By Pouring Petrol If SDM Is Not Found, Memorandum Submitted To Babu
बुरहानपुर (म.प्र.)24 मिनट पहले
इंदौर के फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल की पिछले दिनों पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर बुरहानपुर की विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था ने आक्रोश जताया। काफी संख्या में महिलाएं जमा होकर अनुविभागीय कार्यालय पहुंची और एसडीएम नहीं मिले तो उनके बाबू को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
पूर्व निगम अध्यक्ष और विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी दिनेश ष्शर्मा ने कहा-पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई इंदौर की एक फार्मेसी कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा आज हमारे बीच नहीं हैं। उन्हें जिस आरोपी ने मारा उसने पहले धमकी भी दी। प्राचार्य ने इसकी शिकायत भी पुलिस को की थी। अगर समय रहते कार्रवाई हो जाती तो ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा-आज देश में महिलाओं पर अपराध काफी बढ़ रहे हैं।
आरोपी पर सख्त कार्रवाई हो
महिलाओं ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि इससे महिला सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। इसलिए ऐसी घटनाएं रोकने के प्रयास होना चाहिए और आरोपी पर सख्ती से कार्रवाई की जाना चाहिए।
Source link