Ratlam:रतलाम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा में चूक, बदमाश खुलेआम चाकू लहराकर मारपीट करते नजर आए – Ratlam: Security Lapses At Ratlam Railway Station, Miscreants Openly Seen Fighting With Knives

arrest symbol
– फोटो : amar ujala
विस्तार
देशभर के जाने-माने रतलाम रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की रविवार रात पोल खुल गई। यहां दो बदमाश खुलेआम चाकू लेकर यात्रियों को डराते-धमकाते और मारपीट करते नजर आए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसने रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
यह घटना रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्थित टिकट खिड़की के बाहरी परिसर की है। यहां दो बदमाशों ने खुलेआम चाकू लहराते हुए दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी। दोनों युवक, बदमाशों से रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन वह खुलेआम उनकी पिटाई करते रहे और चाकू से हमला करने की कोशिश करते रहे। मारपीट का यह वीडियो पास से गुजर रहे किसी यात्री ने बना दिया जो आप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बड़ी बात यह कि दोनों ही युवकों को बचाने कोई भी आगे नहीं आया और लोग तमाशबीन बनकर, विवाद देखते रहे। हालांकि विवाद की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है। वहीं आसपास सिविल ड्रेस में खड़े आरपीएफ के जवानों ने दोनों बदमाशों को पकड़ कर जमकर सबक सिखाया और उन्हें जीआरपी पुलिस को सौंप दिया है। गिरफ्त में आया बदमाश सद्दाम खरगोन और इमरान अलीराजपुर का रहने वाला हैं, पुलिस इनके रिकॉर्ड खंगाल रही है।
Source link