पुरानी पेंशन, संविलियन और पदोन्नत करने की मांग | Demand for old pension, merger and promotion

आलीराजपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आलीराजपुर जिले के अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंचकर रैली निकाली। शासन से पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, वरिष्ठता जैसी मांगोंं को लेकर मध्य प्रदेश शासन के वन विकास निगम अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री माधव सिंह डावर को उनके निवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अध्यापकों द्वारा मांग की गई हैं कि अन्य राज्यों की तरह शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली कर सेवानिवृत्ति पर परिवार पेंशन सहित वरिष्ठता के आधार पर शीघ्र पदोन्नति और क्रमोन्नति, बकाया एरियर राशि प्रदान करने की मांग सहित अनेक स्थानीय समस्याओं लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर वन विकास निगम अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री माधवसिंह डावर ने कहा कि आपकी मांगें जायज हैं। मुख्यमंत्री को आपकी मांगों से अवश्य अवगत कराऊंगा व पूरा करवाने का प्रयास करूंगा।
ज्ञापन का वाचन आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष मनीष भावसार ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय सहसचिव राकेश राठौड़, संभागीय संगठन मंत्री ठकरावसिंह भूरिया,आजाद अध्यापक संघ ब्लाक अध्यक्ष उदयगढ़,भारत अजनार,चंद्रशेखर आजाद नगर ब्लाक अध्यक्ष राजेश शोभावत,महिला ब्लाक अध्यक्ष सरमा बामनिया,प्रवक्ता उदयगढ़ प्रकाश सेमलिया, हेमेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र बैरागी, कुंवरसिंह चौहान,कलसिंह सोलंकी,नाहरसिंह भयडि़या,अनिता जोगचंद, अंतिमबाला बैरागी, आनंदी खरत सहित आलीराजपुर जिले के अध्यापक संवर्ग के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
Source link