कांग्रेस को बताया रावण की पार्टी, बोले – माँ-बहनों को इनसे दूर रखना , यह लोग अपहरण कर ले जाते है | Ravan’s party was told to Congress, said – keep mother and sisters away from them, these people kidnap them

- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Ravan’s Party Was Told To Congress, Said Keep Mother And Sisters Away From Them, These People Kidnap Them
रतलाम6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर विकास तीर्थ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर के बिगड़े बोल सामने आए। सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस को रावण की पार्टी करार देते हुए कहा कि इनके लोग भेष बदल कर आते हैं और बहन बेटियों को अपहरण कर ले जाते हैं। अपनी मां बहनों को इन लोगों से दूर ही रखना। सांसद गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेसियों को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले लोग करार देते हुए कहा कि 2018 में जब कमलनाथ की सरकार आई थी। तब केवल एक ही उद्योग कपट नाथ सरकार ने चलाया था। वह उद्योग था तबादला उद्योग। वल्लभ भवन में प्रशासनिक पोस्ट के ऑक्शन लगते थे। एक-एक दिन में कलेक्टर 3-3 बार रुपए लेकर बदल दिए जाते थे। गौरतलब है कि संसद गुमान सिंह डामोर भी रतलाम के पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया की तरह अपने अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर होते जा रहे हैं। इससे पूर्व भी अपने बिगड़े बोल की वजह से सांसद गुमान सिंह डामोर विवादों में पड़ चुके हैं।
रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर का यह विवादित बयान रतलाम के धामनोद के समीप आयोजित विकास तीर्थ कार्यक्रम में सामने आया है। जहां केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने और कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे। अपना उद्बोधन के दौरान सांसद गुमान सिंह डामोर मध्यप्रदेश में 2018 में बनी कांग्रेस सरकार के कार्यों के बारे में बोलने लगे। इसी दौरान पहले उन्होंने कमलनाथ को कपट नाथ संबोधित किया और कहा कि उस सरकार में केवल एक ही काम हुआ वह काम था तबादला उद्योग। वहीं, कांग्रेसियों को गांव में घुसने नहीं देने की हिदायत देते हुए सांसद ने कांग्रेस को रावण की पार्टी करार देते हुए कहा कि इनके लोग भेष बदलकर अपहरण कर ले जाते हैं। अपनी मां बहनों को इन लोगों से दूर रखना है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि सांसद गुमान सिंह डामोर का विवादित बयान सामने आया है। इससे पूर्व भी वह कई बार विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।
Source link