Bagheshwar Dham:शालिगराम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर Sp कार्यालय में पीड़ितों का धरना, Sp ने दिया आश्वासन – Victims Protest In Sp Office Demanding To Arrest Shaligram In Chhatarpur Bageshwar Dham News

एसपी सचिन शर्मा समक्ष अपनी बात कहता पीड़ित परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पीड़ित परिवार और लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां वे बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान एसपी ने जमीन पर बैठकर पीड़ित परिवार की बात सुनी और उन्हें मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
दरअसल, जिले के गढ़ा गांव में शालिगराम ने 11 फरवरी को शादी समारोह के दौरान मारपीट और फायरिंग की थी। इसी मामले में पीड़ित परिवार और ग्रामीण छतरपुर जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसपी कार्यालय में दो घंटे तक धरना देकर एसपी को आवेदन दिया। पीड़ित और ग्रामीण आरोपी धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम के खिलाफ दर्ज एफआईआर में अवैध हथियार, फायरिंग और 307 की धारा बढ़ाने के साथ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे थे।
यह है पूरा मामला
गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के परिवार में बेटी की शादी हो रही थी। परिवार ने पहले बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था। लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। शादी की बात पता चलते ही रात करीब 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम साथियों के साथ नशे की हालत में शादी समारोह स्थल पर पहुंच गया। उसने लोकगीत बजाए जाने का विरोध करते हुए उत्पात मचाया। साथ ही लड़की के परिजनों के साथ मारपीट और फायरिंग करके लोगों को धमकाया। इस दौरान बारात और बाराती सभी मौजूद थे। जैसे-तैसे परिवार ने दहशत में उसी रात शादी कराई और सुबह जल्द बरात लौट गई।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी शालिगराम गर्ग के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। मामले में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पीड़ित लोगों ने छतरपुर पहुंचकर दो घंटे तक धरना देकर आवेदन दिया है।
एसपी ने जमीन पर बैठकर सुनी फरियाद
यहां तकरीबन डेढ़ से दो घंटे तक धरने पर बैठने के बाद एसपी सचिन शर्मा मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने SP ऑफिस परिसर में जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से आमने-सामने बातचीत की और कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
सिर्फ वीडियो आधार नहीं
एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि सिर्फ वीडियो में फायरिंग होने के आधार पर आर्म्स एक्ट की धारा नहीं लगा सकते। वीडियो सामने आया है उसकी ऑरिजनल कॉपी प्राप्त होने पर उसे फॉरेंसिक जांच में भेजा जाएगा। साथ ही पीड़ितों के बयान और अन्य साक्ष्य सामने आने पर ही धारा बढ़ाई जाएगी। मामले में जांच चल रही है। कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित बोले दहशत के कारण एफआईआर में हो रही देरी
पीड़ित कल्लू अहिरवार, रामरतन अहिरवार और अन्य ग्रामीणों ने कहा कि गांव में धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम का आतंक है। वह कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है। इस कारण से उन्होंने बयान देने में देरी की है। साथ ही शुरुआत में बयान भी घबराकर दिए थे। पिस्टल की जगह टॉर्च वाले मामले में कहा कि बाबा के मीडिया के कुछ लोग आए थे, जो धमका रहे थे कि पिस्टल नहीं टॉर्च बोलना तो बोला था, लेकिन अब सही बोल रहे हैं कि वह पिस्टल ही थी।
लड़की के पिता कल्लू और जनपद सदस्य रामरतन का कहना है कि उस रात बागेश्वर धाम के महाराज वीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम आया। वह हम लोगों से चाचा कहता था। उसने आकर गाली-गलौज की मारपीट की और धमकी दी थी। हम लोगों ने गांवदारी समझकर मामले में शिकायत नहीं की। लेकिन अब हम शिकायत करना चाहते हैं। वह लोग हमें बराबर धमका रहे हैं, हमें जान का खतरा है।
Source link