मध्यप्रदेश

11 क्विंटल फूल और 25 क्विंटल गुलाल से सरोबार होगा शहर | City will be drenched with 11 quintals of flowers and 25 quintals of gulal


मंदसौर28 मिनट पहले

मंदसौर शहर में रविवार को फाग यात्रा का आयोजन किया जाएगा। फाग यात्रा शहर के तलाई वाले बालाजी मंदिर से शुरू होगी जो संजीत रोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर तक पहुंचेगी। फाग यात्रा श्याम भक्तों को निमंत्रण देने के लिए आज वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली खाटू श्याम मंदिर से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई देर शाम खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं। वाहन रैली में बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए।

रथ में विराजेंगे बाबा श्याम, फूल गुलाल से सरोबार होगा शहर

वृंदावन की तर्ज पर मंदसौर में द्वितीय फाग यात्रा का आयोजन 26 फरवरी रविवार को किया जाएगा। बाबा श्याम की इस यात्रा में 10 क्विंटल फूल और 25 क्विंटल गुलाल शहर से आसमान को सतरंगी करेगा तो बाबा के भजनों पर भक्त झूमेंगे। फाल्गुन माह की एकादशी से पहले शहर में निकलने वाली इस फाग यात्रा में जिलेभर से श्यामभक्त शामिल होंगे। इसकी तैयारियां पिछले कई दिनों स्व की जा रही थी।

कल फाग यात्रा दोपहर 12.30 बजे तलाई वाले बालाजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप तिराहा, कोल्ड तिराहा होते हुए शाम 7 बजे बाबा खाटू श्याम मंदिर संजीत रोड़ पर समाप्त होगी। करीब 2 किमी के फाग यात्रा मार्ग को भगवा व केसरिया पताकाओं से सजाया जा रहा है। इसके अलावा फाग यात्रा मार्ग में आने वाले प्रमुख चौराहा गांधी चौराहा, सरदार पटेल चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा एवं कोल्ड चौराहा को भी आकर्षक रूप में सजाया गया है।

फाग यात्रा में यह भी रहेगा मुख्य आकर्षण

फाग यात्रा को लेकर 11 क्विंटल विभिन्न तरह के फूलों की बरसात की जाएगी। साथ ही विभिन्न रंगों की 20 क्विंटल गुलाल भी उड़ाई जाएगी। फाग यात्रा मार्ग को भगवा व केसरिया पताकाओं से सजाया गया है। फाग यात्रा में बाबा का दरबार, घोड़ा बग्गी, दिल्ली की झांकियां, उज्जैन के नगाड़े, राधा कृष्ण दरबार, बाहुबली हनुमान, मंदसौर के ढोल शामिल होंगे। साथ ही फाग यात्रा मार्ग में भक्तों पर पुष्प एव इत्र वर्षा की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!