देश/विदेश

Starvation deaths in North Korea food crisis becomes serious know how the situation is

सियोल.  दुश्मन ताकतों के खिलाफ परमाणु हथियारों से पलटवार करने की अपनी ताकत को दिखाने में जुटा नार्थ कोरिया (North Korea) खुद भुखमरी (Starvation) का शिकार हो रहा है. यहां खाद्य संकट इतना अधिक हो गया है कि इसके कारण लोगों की बड़ी संख्‍या में मौत होने लगी है. सरकारी अफसरों का कहना है कि देश में अकाल जैसी स्थिति नहीं है. नाथ कोरिया के एक नेता ने कहा है कि बहुत जल्‍द देश में नई कृषि नीति तैयार की जाएगी. अभी कृषि नीति को लेकर अध्‍ययन हो रहा है.

नार्थ कोरिया में सत्‍तारूढ वर्कर्स पार्टी की बैठक में पदाधिकारियों ने एक सूत्री एजेंडे पर चर्चा की और वह था अपने नेता किम जोंग उन के समर्थन को बढ़ाना है. किम जोंग अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर भारी दबाव महसूस कर रहे हैं. इस परमाणु कार्यक्रम को लेकर अगले हफ्ते बड़ी बैठक होने जा रही है. पार्टी के पोलित ब्‍यूरो का कहना है कि देश में अकाल जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन खाद्य वितरण प्रणाली को सुधारना होगा.

इसी महीने होगी मेगा मीटिंग, हो सकता है बड़ा फैसला 

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी के अंत में वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की मेगा मीटिंग होने वाली है, इसमें बड़ा फैसला हो सकता है. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान नार्थ कोरिया ने अपनी सीमाओं को बंद रखा है. इससे वहां के हालात दुनिया को पता नहीं चल पाते हैं. इससे पहले 1990 के दशक के मध्य में भी वहां अकाल पड़ा था और जिससे कारण लाखों लोगों की भूख से मौत हो गई थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Tags: North Korea, North korea tension, Starvation


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!