देश/विदेश
PHOTOS : अंग्रेज कर्नल को सपने में आए शिव, युद्ध मैदान से पत्नी को भेजा संदेश, लौटकर कराया बैजनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार

आगर मालवा. आगर मालवा में भी एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है जो बैजनाथ महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर के बारे में कई किदवंतिया प्रचलित हैं. मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि ये देश का एक मात्र ऐसा मंदिर है जिसका जीर्णोद्धार अंग्रेज कर्नल मार्टिन दम्पति ने कराया था. आगर के एक सूबेदार ने कर्नल मार्टिन की सातवीं पीढ़ी को ढूंढ़ निकाला है.
Source link