स्पोर्ट्स/फिल्मी

तुषार देशपांडे ने MS Dhoni को बताया मार्गदर्शक, चेन्नई की जीत के बाद माही को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात | tushar deshpande says i know ms dhoni can never take me on a wrong path

IPL 2023 Final: चेन्नई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा कि वह जानते हैं कि कप्तान एमएस धोनी उन्हें कभी गलत रास्ते पर नहीं ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कि वह एक सैनिक की तरह धोनी को फॉलो करते हैं।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

tushar deshpande ms Dhoni


IPL
2023
Final:

महेंद्र
सिंह
धोनी
के
धुरंधरों
ने
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
पांचवीं
बार
आईपीएल
2023
का
चैंपियन
बना
दिया।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
फाइनल
मुकाबले
में
गुजरात
टाइटंस
को
5
विकेट
से
हराकर
आईपीएल
का
खिताब
जीत
लिया
है।

सीएसके
के
तेज
गेंदबाज
तुषार
देशपांडे
के
लिए
बेशक
फाइनल
मुकाबला
यादगार

रहा
हो,
लेकिन
उन्होंने
एमएस
धोनी
के
नेतृत्व
में
शानदार
सीजन
का
भरपूर
आनंद
लिया,
साथ
ही
माही
को
लेकर
बड़ी
बात
कही
है।


कभी
गलत
रास्ते
पर
नहीं
ले
जाएंगे
एमएस
धोनी-
देशपांडे

चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
तेज
गेंदबाज
तुषार
देशपांडे
ने
कहा
कि
वह
जानते
हैं
कि
कप्तान
एमएस
धोनी
उन्हें
कभी
गलत
रास्ते
पर
नहीं
ले
जाएंगे।
इंडियन
एक्सप्रेस
से
बात
करते
हुए,
देशपांडे
ने
कहा
कि
वह
एक
सैनिक
की
तरह
धोनी
को
फॉलो
करते
हैं
और
जानते
हैं
कि
वह
उन्हें
कभी
गलत
रास्ते
पर
नहीं
ले
जाएंगे।
देशपांडे
ने
आईपीएल
2023
में
16
मैचों
में
21
विकेट
लिए।


देशपांडे
ने
धोनी
को
बताया
मार्गदर्शक

उन्होंने
कहा
कि,
‘आप
जानते
हैं
कि
आपके
पास
कोई
है
जो
मार्गदर्शन
करेगा
और
राह
दिखाएगा
जब
चीजें
हमारे
पक्ष
में
नहीं
जा
रही
होंगी।
वह
(धोनी)
एक
निस्वार्थ
व्यक्ति
हैं
और
चीजों
को
सरल
रखते
हैं।
वह
चीजों
को
उलझाते
नहीं
हैं
और
आपके
बुरे
समय
में
आपके
साथ
रहेंगे।
एक
फौजी
की
तरह
मैं
बस
वही
करूंगा
जो
वह
कहेंगे।
मैं
जानता
हूं
कि
वह
मुझे
कभी
गलत
रास्ते
पर
नहीं
ले
जा
सकते।’

उन्होंने
आगे
कहा
कि
धोनी
अपने
प्लान
के
लिए
स्पेसिफिक
प्लान
तैयार
रखते
हैं,
साथ
ही
उन्हें
जरूरत
पड़ने
पर
उन्हें
लागू
करने
की
भी
इजाजत
देते
हैं।
धोनी
ने
अहमदाबाद
में
अपने
पांचवें
आईपीएल
खिताब
के
लिए
सीएसके
का
नेतृत्व
किया,
जिसके
बाद
टूर्नामेंट
के
इतिहास
में
सीएसके
संयुक्त
रूप
से
एमआई
के
साथ
सबसे
सफल
टीम
बन
गई
है।

देशपांडे
ने
कहा
कि,
धोनी
की
योजना
बहुत
स्पष्ट
है
कि
आपको
यही
करना
है
और
फिर
इसी
को
अमल
करना
है।
आजादी
भी
देंगे
और
जरूरत
पड़ने
पर
अपनी
बात
भी
रखेंगे।
उन्होंने
मुझसे
कहा
कि
मेरे
पास
टॉप
पर
खेलने
के
लिए
सब
कुछ
है,
बस
शांत
रहो,
एक
गहरी
सांस
लो।’


ये
भी
पढ़ें-
IPL
2023:
रविंद्र
जडेजा
ने
MS
धोनी
और
पत्नी
रिवाबा
के
साथ
शेयर
की
तस्वीरें,
कैप्शन
से
जीत
लिया
फैंस
का
दिल

28
साल
के
इस
खिलाड़ी
ने
कहा
कि
धोनी
अपने
साथियों
को
सपोर्ट
करते
हैं,
जो
युवा
खिलाड़ियों
के
लिए
बहुत
जरूरी
है।
जीटी
की
पहली
पारी
के
बाद
बारिश
के
खेल
में
खलल
डालने
के
बाद
15
ओवर
में
171
रन
बनाने
थे।
उन्होंने
गेंदबाजी
के
समय
मेरा
सपोर्ट
किया
जो
(युवा)
खिलाड़ी
चाहते
हैं।
दरअसल,
आईपीएल
2023
के
फाइनल
के
बाद,
धोनी
ने
पुष्टि
की
कि
वह
टूर्नामेंट
के
बाद
रिटायरमेंट
नहीं
लेंगे
और
अगले
सीजन
वापस
खेंलेगे।

English summary

tushar deshpande says i know ms dhoni can never take me on a wrong path


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!