अजब गजब

ENGW vs SAW South Africa reaches final of Women’s T20 World Cup 2023 by defeating england in semi finals | वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को हरा फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

Image Source : ICC
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम

ENGW vs SAW: महिला टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। वर्ल्ड कप फाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 5 रनों से हराया था। 

कैसा रहा मैच का हाल

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। 165 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना सकी और साउथ अफ्रीका ने यह मैच अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से तजमिन ब्रिट्स प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने 55 गेंदों पर 68 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में मैदान पर चार शानदार कैच भी लपका था। तजमिन ब्रिट्स साउथ अफ्रीका की जीत में सबसे बड़ी हीरो रहीं।

पहली बार फाइनल में साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले न तो पुरुष टीम और न ही महिला टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट ते लिए ये एक ऐतिहासिक पल है। हर बार पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद साउथ अफ्रीका ट्रॉफी तो दूर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पा रहा था. लेकिन इस बार महिलाओं ने इतिहास रचते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!