मध्यप्रदेश

टाइम स्लॉट मिलने के बाद भी आवेदकों को 1-2 घंटे करना पड़ रहा इंतजार | Even after getting time slot, applicants have to wait for 1-2 hours

भोपाल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में पासपोर्ट अदालत चल रही है। गुरुवार को यहां पासपोर्ट अदालत और इक्वारी के कुल 278 आवेदक पहुंचे। अधिक आवेदक पहुंचने की वजह से साधारण इक्वारी वाले आवेदकों को खासी दिक्कत का सामाना करना पड़ रहा है। हालांकि पासपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि इक्वारी और अदालत के आवेदकों को अधिकारियों की अलग अलग टीमें अटेंड कर रहीं हैं। यहां पहुंचे एक आवेदकों ने बताया कि हमारा स्लॉट का समय से एक से दो घंटे तक बाहर रोका जा रहा है यहां खड़े गार्ड हमें अंदर बात भी नहीं करने दे रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को इक्वारी के लिए 88 और पासपोर्ट अदालत के 190 आवेदक रीजनल पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे।

ऑनलाइन स्टॉल लेने के बाद भी एक घंटे से कर रहा इंतजार

यहां पहुंचे यशवंत पाटीदार ने बताया कि मुझे एक घंटे से अधिक का समय हो चुका है, मेरा स्लॉट यहां 1.45 का था मगर अब 2.45 हो गया है यहां के गार्ड अंदर किसी से बात भी नहीं करने दे रहे हैं। ऊपर से यह भी नहीं बता रहे हैं कि अभी और कितना समय लगेगा। मैं तो यही कहूंगा कि मैंने ऑनलाइन टाइम स्लॉट लिया था उसके बाद भी यहां देख रहा हूं कि यहां सब काम मैनुअली चल रहा है और डिस्प्ले बोर्ड भी बंद पड़ा हुआ है। इसके अलावा एक अन्य आवेदक परिवर्तित नाम प्रियंका ने बताया कि मैं भी आज यहां इक्वारी के लिए आया हूं और यहां मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।

हमें किसी ने नहीं की शिकायत
आरपीओ शीतांशु चौरसिया ने बताया कि हम खुद हर समय वेटिंग एरिया में विजिट करते हैं और आज भी हमने कई बार ऐसा किया। यह हम इसलिए करते हैं कि किसी आवेदक को कोई दिक्कत ना हो। समय को लेकर किसी ने आज हमें कोई शिकायत नहीं की, अगर किसी भी आवेदक को दिक्कत है तो वह सीधे हमें मेल या ट्वीट भी कर सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!