आपदाओं से निपटने के लिए युवक-युवतियों को बताए तरीके | Ways to deal with disasters to young men and women

रायसेन25 मिनट पहले
12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के तहत शुक्रवार को युवक-युवतियों को सभी तरह की आपदाओं से निपटने के गुण सिखाए। जिसमें आग और पानी से लोगों को बचाने और स्वयं बचने के तरीके प्रशिक्षकों द्वारा बताए। वहीं अगर किसी बिल्डिंग में आग लगी हो और उसमें लोग फंसे हो तो किस तरीके से पहले बिल्डिंग में पहुंचा जाए और फिर आंख के बीच फंसे लोगों को एक-एक कर बिल्डिंग से कैसे नीचे उतारा जाए। वहीं बाढ़ के दौरान पानी में फंसे लोगों को बचाने के तरीके बताए गए। कहीं आग पर काबू पाने जैसे अगर किसी क्षेत्र में गैस सिलेंडर में आग लग गई हो तो उस सिलेंडर को सबसे पहले खुले मैदान में फेंका जाए उसके बाद अगर उसमें रेगुलेटर लगा हो तो रेगुलेटर का स्विच बंद करें और अगर रेगुलेटर नहीं लगा हो तो किसी गीले कपड़े से आग निकलने वाली जगह को ढक दिया जाए। आग अपने आप हो जाएगी आपको बता दें यह प्रशिक्षण मध्य प्रदेश के 12 जिलों में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा मित्र योजना के तहत किए जा रहे हैं।
Source link