मध्यप्रदेश

CA topper travelled a lot along with studies and watched movies | पढ़ाई के साथ खूब घूमे..फिल्में देखीं CA टॉपर ने: AIR-6 नीरज की टिप्स- अपने नोट्स बनाओ, आसानी से पढ़ पाओगे, ये लास्ट-डे काम आएगा – Indore News

इंदौर के नीरज गुप्ता ने सीए एग्जाम में AIR 6th रैंक हासिल की है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की फाइनल एग्जाम के नतीजों में इंदौर के नीरज गुप्ता ने AIR-6 हासिल की है। फाइनल एग्जाम में यह रिजल्ट पाने वाले वे इंदौर सहित मध्य प्रदेश के संभवत: इकलौते स्टूडेंट हैं। नीरज की सक्सेस को लेकर भी कहानी दिलचस्प है..आइए उन्हीं

.

पिता अकाउंट का काम करते थे, वहां से आया CA बनने का आइडिया..

नीरज के परिवार में चार्टर्ड अकाउंटेंट का बैकग्राउंड नहीं है। फिर उन्हें CA बनने की सोच कहां से आई, जबकि जोड़-घटाव, गुणा-भाग के मामलों से अमूमन लोग बचते हैं?

जवाब में नीरज ने कहा कि मेरे पिता द्वारकेश (भगतजी खिलचीपुर वाले) एक जगह अकाउंट संभालते हैं। उनके काम को देखते-देखते ही एक बार समझ आया कि बड़ी कंपनियों और काॅर्पाेरेट में यह काम करने के लिए CA रखे जाते हैं। तब इस एग्जाम को समझा आया और फिर तैयारी शुरू..।

माता-पिता और बहन के साथ नीरज।

अपने नोट्स बनाना क्यों एक्स्ट्रा फायदेमंद, इसका जवाब भी दिया..

1. रिटर्न प्रैक्टिस – सिर्फ लिखने या सवाल को सिर्फ पढ़ने के बजाय लिखकर कर सालूशन करने की प्रेक्टिस की। रिटर्न प्रेक्टिस से हमारी आदत बन जाती है तो हाथ सवाल देखकर खुद चलने लगते हैं।
2. टाइम मैनेजमेंट – 11वीं में डबल कैलकुलेशन में ज्यादा समय दिया तो पेपर ही बिगड़ गया। रैंक में पिछड़ने पर खूब रोया। उसी ने एग्जाम के लिए टाइम मैनेजमेंट करना सिखा दिया।

3. रिटर्न नोट्स – तैयारी के लिए शुरू से नोट्स बनाते चलिए। टीचर्स के मिलेंगे, लेकिन खुद के नोट्स से मॉड्यूल कवर के साथ माइंड मैपिंग होता है। लास्ट डे रिवीजन में खूब काम आएगा क्योंकि अपने नोट्स आसानी और तेजी से समझ आते हैं।

पढ़ाई के प्रेशर के बीच रिलेक्स करने के लिए आउटिंग भी की..

  1. आठ से 10 घंटे ही पढ़ाई, बीच-बीच में ब्रेक
  2. कई बार साउथ घूमकर आए
  3. वेबसीरिज और मूवी देखने से भी नहीं चूके
  4. इंस्टाग्राम को सोच-समझकर ही टाइम दिया

पुरानी सक्सेस देखकर पिता एक दिन पहले ले आए मिठाई

एरोड्रम पर चंद्रेश्वरीधाम में रहने वाले नीरज के परिवार का कहना है कि रिजल्ट 11 जुलाई को आने वाला था लेकिन पिता सक्सेस को लेकर कॉन्फिडेंट थे। वे 10 जुलाई की रात को ही 2 किलो मिठाई ले आए थे। परिवार में मां मंगला और बड़ी बहन सलोनी है। सलोनी HR हैं। नीरज ने इससे पहले, CA इंटर में AIR-44 और CA फाउंडेशन में AIR 30 हासिल की थी। इसी वजह से परिवार अच्छे प्रदर्शन के लिए कॉन्फिडेंट था।

इंदौर में सबसे ज्यादा 5 हजार CA

अब सबसे ज्यादा चार्टर्ड अकाउंटेंट इंदौर ब्रांच में हो गए हैं। ताजा रिजल्ट के साथ इनकी तादाद 5 हजार पार कर गई है। 2024 में 300 नए CA मिले हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!