Accused arrested for theft in DJ shop | डीजे की दुकान में चोरी के आरोपी गिरफ्तार: दो युवकों ने मिलकर चटकाए थे ताले; 90 हजार की चार मशीनें बरामद – Guna News

जिले के आरोन इलाके ने डीजे की दुकान से चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। दोनों ही आरोन इलाके के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गईं डीजे की मशीनें भी बरामद कर ली हैं।
.
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी हिम्मत सिंह धाकड निवासी बरवटपुरा, आरोन द्वारा आरोन थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उन्होंने रिपोर्ट करते हुए बताया था कि 3-4 अगस्त की रात में कोई अज्ञात चोरों द्वारा आरोन बाईपास स्थित उसकी डीजे साउण्ड की दुकान के ताले तोडकर दुकान में रखी 4 डीजे मशीन चोरी कर ली हैं। मशीनों की कीमत करीब 90 हजार रुपये है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की थी।
SP संजीव कुमार सिंहा के निर्देशन में आरोन पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी की पहचान के लगातार प्रयास किए गए। इसके परिणाम स्वरुप चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई। पुलिस ने दो संदेहियों अमित पुत्र सुरेश परिहार उम्र 19 साल निवासी आरोन और निखिल पुत्र कमललाल कुशवाह उम्र 19 साल निवासी ग्राम मोहरी थाना, आरोन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा उनके कब्जे से प्रकरण में चोरी गईं चारों डीजे मशीन कीमत करीब 90 हजार रुपये बरामद की गई। प्रकरण में दोंनो आरोपियों अमित परिहार एवं निखिल कुशवाह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Source link