मध्यप्रदेश

कमलनाथ ने भोपाल के पत्रकारों को कहा मूर्ख, बोले- भोज पर बुलाकर कर रहे अपमानित | Kamal Nath told the journalists of Bhopal to be fools, said – they are being insulted by inviting them to a banquet

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Kamal Nath Told The Journalists Of Bhopal To Be Fools, Said They Are Being Insulted By Inviting Them To A Banquet

छिंदवाड़ा21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस से भाजपा में आये नरेंद्र सिंह सलूजा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भोपाल के पत्रकारों का अपमान करने का आरोप लगाया है। दरअसल अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उन्होंने ट्वीट करते हुए सीधे तौर पर कमलनाथ पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पत्रकार वार्ता के दौरान भोपाल के पत्रकारों को मूर्ख कहकर उनको अपमानित किया है।

नरेंद्र सिंह सलूजा ने अपने ट्विटर में लिखा कि –

पत्रकारों को भोपाल निवास पर भोज पर बुलाकर उनको आप मूर्ख बोल रहे है…पत्रकार आपके हिसाब से नहीं समझे तो वो मूर्ख…?

याद रखिए मीडिया निष्पक्ष होता है,वो आपके हिसाब से नहीं चलेगा..आपने पूर्व में भी कई बार मीडिया का अपमान किया है,आपकी आदत बन चुकी है…आप मीडिया से माँफी माँगिये आपका यह बयान बेहद आपत्तिजनक व निंदनीय है…आपको यह हक़ किसी ने नहीं दिया है कि आप मीडिया को पहले भोज पर बुलाओ और बाद में उन्हें मूर्ख कहो और मूर्ख बताकर उस पर ख़ुशी ज़ाहिर करो…

प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ की ताक़त का आपको अंदाज़ा नहीं है , इसका ख़ामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा….

कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए है शामिल

नरेंद्र सिंह पहले कांग्रेस के मीडिया समन्वयक थे, पिछले दिनों इंदौर में हुए सिख धर्म के कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ का विरोध हुआ था, उसके बाद से ही नरेंद्र सिंह सलूजा ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए।

छिंदवाड़ा में बुलाई थी पत्रकार वार्ता

गौरतलब हो गई दो दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पत्रकार वार्ता बुलाई थी इन दोनों का वीडियो अपने टि्वटर हैंडल से जारी करते हुए नरेंद्र सिंह सलूजा ने उनकी एक क्लिप को वायरल करते हुए लिखा कि पूर्व सीएम कमलनाथ आपने मीडिया का अपमान किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!