A truck full of cattle was caught while passing through the city: 52 cattle were being taken to the slaughterhouse in Agra, driver caught, animals | कोतवाली पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा: आगरा के बूचड़खाने ले जाए जा रहे थे 52 मवेशी, ड्राइवर पकड़ा, पशु तस्कर फरार – Shivpuri News

शिवपुरी की कोतवाली पुलिस ने पोहरी चौराहे से मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में 52 मवेशियों को ठूंस ठूंस के भरकर आगरा के बूचड़खाना ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
.
कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि पुलिस ने पोहरी चौराहे पर एक ट्रक को रोकर उसकी तलाशी ली थी। इसी दौरान एक आरोपी ट्रक से उतरकर भाग खड़ा हुआ था। ट्रक की तलाशी ली गई थी। ट्रक में 52 भैंसों को क्रुरतापुराव भरकर ले जाया जा रहा था। ट्रक ड्राइवर में अपना नाम नादिम पुत्र हनीफ बेग निवासी पुरानी सराय थाना कोतवाली धोलपुर राजस्थान का होना बताया था। साथ ही भागने वाले मवेशियों के मालिक का नाम जहीर पुत्र सरऊ खान निवासी अशोकनगर बताया था।
पुलिस ने सभी मवेशियों को मुक्त कराया और दोनों आरोपियों के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सभी पशुओं को गोशाला पहुंचाया गया है। बता दें कि कोतवाली से लेकर अन्य पुलिस थानों की पुलिस कई बार मवेशी संबंधी कार्रवाई कर चुकी है। इसके बाद भी यह वाहन चालक रात के अंधेरे में वाहन लेकर निकल जाते हैं।
Source link