शादी में गया था परिवार, ताले तोड़ घर में घुसे बदमाश | The family had gone to the wedding, the miscreants broke into the house

सागर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वारदात के बाद घर में फैला पड़ा सामान।
सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने दो मकानों को निशाना बनाया। वारदात के समय परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापस आकर देखा तो घर के ताले टूटे थे और सामान फैला पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।
फरियादी रमेश अहिरवार निवासी बहेरिया गदगद ने बताया कि मेरे घर के सामने मेरे चचेरे भाई ताराचंद्र अहिरवार का मकान है जो इंदौर में रहते है। वे 14 फरवरी को मकान में ताला लगाकर परिवार के साथ इंदौर गए थे। वहीं बुधवार को मैं भी परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए रजाखेड़ी गया था। गुरुवार को बड़ी मां ने सूचना दी की मकान के ताले टूटे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर देखा तो मेरे मकान के ताला टूटे थे। लेकिन चोरी नहीं हो पाई। वहीं ताराचंद्र के मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था।
ताला नीचे पड़ा था। घर में रखी अलमारियां खुली पड़ी थी और सामान फैला था। चूड़ियों के डिब्बे व अन्य सामान मेरे घर के पीछे पड़ा मिला। चोरी होने पर ताराचंद्र को मामले की सूचना दी है। मकान मालिक ताराचंद्र के सागर लौटने पर चोरी गए सामान की जानकारी मिल सकेगी। घटनाक्रम की खबर मिलते ही बहेरिया थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने रमेश की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Source link