Unique marriage ceremony to be held in Udaipur 44 Divyang hold hand each other 51 couples marry together

हाइलाइट्स
उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान का आयोजन
25-26 फरवरी को सेवा महातीर्थ बड़ी में होगा आयोजन
देश के छह राज्यों के 51 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन
उदयपुर. नारायण सेवा संस्थान (Narayan Seva Sansthan) के तत्वावधान में दिव्यांग पुनर्वास प्रकल्प के तहत आगामी 25-26 फरवरी को सेवा महातीर्थ, बड़ी में 39वां निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony) होने जा रहा है. इसमें राजस्थान सहित 6 राज्यों के 51 निर्धन और दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे. संस्थान बीते समय में सामूहिक विवाहों में 2200 दिव्यांग और निर्धन जोड़ों की गृहस्थी बसाने में सहायक रहा है. इनमें सर्वसमाज के जोड़े शामिल हैं. इस बार के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 दिव्यांग जोड़े शामिल होंगे.
संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया की परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों और उनके परिजनों का आगमन प्रारंभ हो गया है. इन सभी के उदयपुर पहुंचने और विवाह के बाद यथास्थान पहुंचाने का व्यय संस्थान वहन करेगा. राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश और गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले इन जोड़ों और उनके परिजनों के सम्पूर्ण सुविधा युक्त आवास यातायात, भोजन आदि की व्यवस्था सेवा महातीर्थ, बड़ी में ही की गई है.
करीब 1500 अतिथि भी शामिल होंगे
समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 1500 अतिथि भी शामिल होंगे. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट और सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वागत कक्ष स्थापित किए गए हैं. इस बार सामूहिक विवाह का ध्येय वाक्य (थीम) ‘जल ही जीवन’ होगा. इसमें नवयुगलों को सात फेरों के वचन के साथ यह शपथ भी दिलाई जाएगी कि वे जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे. इस संदेश को अपने आस-पड़ौस में भी निरंतर प्रसारित करेंगे. पिछले वर्ष के विवाह की थीम ‘स्वच्छता एवं पयार्वरण संरक्षण’ थी.
आपके शहर से (उदयपुर)
51 आचार्य कराएंगे विवाह संपन्न
सेवा महातीर्थ में बने भव्य पाण्डाल में 51 वेदी-अग्निकुण्ड बनाए गए हैं. वहां जोड़ों का वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराया जाएगा. प्रत्येक वेदी पर एक आचार्य उन्हें अग्नि के सात फेरे लगवायेंगे. सभी आचार्य मुख्य आचार्य के निर्देशन में वैदिक मत्रों के उच्चारण के साथ विवाह की संपूर्ण रस्में करवाएंगे. सभी नवयुगलों को विवाह के बाद संस्थान और अतिथियों द्वारा उपहार प्रदान किए जाएंगे.
गृहस्थी के लिए आवश्यक सभी सामान प्रदान किया जाएगा
संस्थान की ओर से नवंदपति को गृहस्थी के लिए आवश्यक सभी सामान प्रदान किया जाएगा. इसमें गैस, चूल्हा, पलंग, बिस्तर, संदूक, अलमारी, बर्तन और पानी की टंकी जैसे किचन में काम आने वाले वस्तुएं आदि शामिल हैं. इसके अलावा मंगल सूत्र, लोंग, पायल, कर्णफूल, बिछिया आदि भी उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे. दो बजे विवाद के बाद जोड़ों और उनके परिजनों को भावभीनी विदाई दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news, Unique wedding, Wedding story
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 17:28 IST
Source link