मध्यप्रदेश
Khajuraho Dance Festival 2023:विदेशी मेहमानों का देसी अंदाज में स्वागत, राई नृत्य पर झूमे लोग – Khajuraho Dance Festival Foreign Guests Welcomed In Indigenous Style, People Danced To Rai Dance

खजुराहो में इन दिनों डांस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में खुजराहो पहुंचे विदेशी मेहमानों का खजुराहो एयरपोर्ट पर बुंदेली लोक नृत्य राई से कलाकारों ने स्वागत किया। इस दौरान कलाकारों के संग विदेशी मेहमान भी राई नृत्य पर थिरकते दिखे। खजुराहो सांसद भी एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का स्वागत करने पहुंचे थे। बता दें खजुराहो में 48वां डांस महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जो कि 26 फरवरी तक चलेगा, इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकार अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं। वहीं देशी-विदेशी मेहमान इस महोत्सव के देखने रोजाना पहुंच रहे हैं।
Source link