रीवा में करहिया क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी, BJP सरकार में बिछा सड़कों का जाल | No stone will be left unturned in the development of Karhiya area in Rewa, the network of roads laid in the BJP government

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- No Stone Will Be Left Unturned In The Development Of Karhiya Area In Rewa, The Network Of Roads Laid In The BJP Government
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रीवा शहर में विकास यात्रा के 18वें दिन रीवा के करहिया न. 1 मैदानी से शुरु हुई। इस दौरान जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण सहित हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा विकास यात्रा के उद्देश्य से परिचित कराया।
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने करहिया क्षेत्र में किये गए विभिन्न विकास के कार्यों की जानकारी दी। कहा कि इस क्षेत्र में गत वर्षों में कई सड़कों का निर्माण कराया गया। जिससे यह क्षेत्र अब शहर से पूरी तरह जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत समस्या के निदान के लिए यहां सब स्टेशन स्थापित कराया गया। घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया गया।
कहा कि सरकार ने गरीबों के हित के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को आत्मसम्मान के साथ नया जीवन दिया और अब लाड़ली बहना योजना शुरू कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
सोलर प्लांट, टाइगर सफारी, फोरलेन सड़कें, सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल जैसे कई और महत्वपूर्ण कार्यों से रीवा ने देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। अभी यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि करहिया क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
यहां आज कई विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है। इन कार्यों में कई महत्वपूर्ण सड़कें भी शामिल हैं। ये सड़के इस क्षेत्र के लिये कई विकास के द्वार खोलेंगी। कार्यक्रम में एसडीएम अनुराग तिवारी, तहसीलदार, सरपंच, पंचायत सचिव, प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Source link