देश/विदेश
OMG! नागौर के इस युवा पर राजस्थान पुलिस का जुनून, 7 सरकारी नौकरियां छोड़ कर बना RPS अफसर

नागौर जिले के छोटे से गांव कुचेरा के निवासी धर्मेंद्र डूकिया राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. वर्तमान में वो बाड़मेर के चौहटन में पुलिस उपाधीक्षक पद पर पोस्टेड हैं. किसान परिवार से आने वाले धर्मेंद पर खाकी का इस कदर जूनन था कि उन्होंने सात सरकारी नौकरियों में चयन होने के बावजूद उसे छोड़ कर राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आरएएस) की तैयारी में जुट गए
Source link