नलखेड़ा के ग्राम सेमली में दो महिला सहित चार जख्मी, 2 को आगर किया रैफर | Four injured including two women in Semli village of Nalkheda, 2 referred to Agar

आगर मालवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नलखेडा तहसील क्षेत्र के ग्राम सेमली धाकड़ में बुधवार को जंगली सूअर के हमले से दो महिला सहित चार लोग जख्मी हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल नलखेडा में उपचार के बाद दो को आगर जिला चिकित्सालय रैफर किया है। जानकारी अनुसार ग्राम सेमली धाकड़ में रमेश पिता कन्हैयालाल धाकड़ 42 साल, शालिग्राम पिता मांगू दास बैरागी 62 साल एवं सुनीता पति राहुल धाकड़ 22 साल, श्यामू बाई पति विष्णु प्रसाद धाकड़ 31 साल प्रतिदिन की तरह जंगल में खेत पर कार्य करने गए थे। तभी इन लोगों पर अलग-अलग स्थानों पर एक जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिससे चारों जख्मी हो गए।
जिन्हें जख्मी अवस्था में सिविल अस्पताल नलखेड़ा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर रमेश धाकड़ एवं शालिग्राम बैरागी को जिला चिकित्सालय आगर रैफर किया है। सुनीता बाई धाकड़ एवं श्यामू बाई धाकड़ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मामले में बीएमओ डॉ. विजय यादव ने बताया कि ग्राम सेमली में दो महिलाओं सहित 4 लोगों पर जंगली सूअर द्वारा हमला किया है। जिनमें गंभीर घायल रमेश धाकड़ एवं शालिग्राम बैरागी को जिला चिकित्सालय रैफर किया है।
Source link