Buxer news good news for women suffering in other cases including domestic violence womens help desk set up in these police stations of the district know when will be inaugurated

गुलशन सिंह
बक्सर. कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग, पटना के आरक्षी अधीक्षक के आदेश पर बक्सर जिले के आठ थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. इसके लिए, जिले के नगर थाना, डुमरांव थाना, मुफस्सिल थाना, ब्रह्मपुर थाना, औद्योगिक थाना, इटाढ़ी थाना सहित आठ थाने में हेल्प डेस्क संचालन की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. पीड़ित महिलाएं महिला हेल्प डेस्क पर अपनी बात रखकर कानूनी मदद ले सकती हैं.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष कुमार ने बताया कि घरेलू हिंसा सहित अन्य मामलों में प्रताड़ना झेलने वाली महिलाओं को कानूनी मदद पहुंचाने के उद्देश्य से थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत की जा रही है. उन्होंने बताया कि अशिक्षा के कारण कई महिलाएं अपनी बात नहीं रख पाती हैं. ऐसी महिलाओं की समस्याओं का समाधान कराना महिला हेल्प डेस्क की जिम्मेदारी होगी. सभी आठ थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुए महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. हालांकि. अभी इसका विधिवत उद्घाटन होना बाकी है.
हेल्प डेस्क के लिए प्रभारी की कर दी गई है तैनाती
एसपी ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हो रही है. संभवतः 27 फरवरी को इसका उद्घाटन हो जायेगा. उन्होंने बताया कि बक्सर नगर थाना में महिला दारोगा रितिका, औद्योगिक थाना में निशा रानी, मुफ्फसिल थाना में प्रियंका कुमारी, डुमरांव में सरिता कुमारी, इटाढ़ी में मोना कुमारी, ब्रह्मपुर में खुशबू कुमारी व चुनमुन कुमारी को अनुसूचित जनजाति थाना में महिला हेल्प डेस्क के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. वहीं, प्रत्येक हेल्प डेस्क पर महिला दारोगा के साथ दो महिला जवानों को लगाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Bihar police, Buxar news, Women Empowerment
FIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 18:14 IST
Source link