Giorgia Andriani and Vaarun Bhagat hot chemistry rocked, Chhaya Song ‘Biba’ as soon as released | जॉर्जिया एंड्रियानी और वरुण भगत की हॉट केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, रिलीज होते ही छाया सॉन्ग ‘बीबा’

Giorgia Andriani Biba Song
Giorgia Andriani New Song Biba OUT: क्या आप सामान्य उदास गीतों से ऊब गए हैं? फ़िक्र मत कीजिये! क्योंकि जॉर्जिया एंड्रियानी और वरुण भगत अपने नये गीत ‘बीबा’ के साथ आए हैं। म्यूजिक वीडियो में जॉर्जिया एंड्रियानी आपको शानदार पार्टी एंथम में लेकर चलती हैं। एक्ट्रेस एक ऐसी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जो उनकी टोन्ड मिड्रिफ को दिखा रही है। जॉर्जिया एंड्रियानी और वरुण भगत का नया गाना ‘बीबा’ बुधवार को रिलीज हो चुका है। इस गाने को रिलीज के 2 घंटे बाद ही 3 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
ये है गाने की खासियत
जैसे ही म्यूजिक वीडियो आउट हुआ, फैंस जॉर्जिया और वरुण दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद कर रहे हैं और जॉर्जिया को इस गाने के लिए बेहद प्यार दे रहे हैं। जॉर्जिया और वरुण की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर हम विश्वास नहीं कर सकते कि यह उनका एक साथ पहला गाना है। देखिए ये सॉन्ग…
जॉर्जिया का फुल ऑन पार्टी लुक
इस गाने की खास बात यह है कि इसमें नुसरत फतेह अली खान, लिजो जॉर्ज-डीजे चेतस और फारुख अली खान का म्यूजिक है। इसमें जॉर्जिया को उनके मदमस्त अंदाज में म्यूजिक पर वाइब करते हुए देखा जा सकता है। उनके लुक की बात करें तो जॉर्जिया के आउटफिट में ब्रालेट और हाई थाई स्लिट के साथ टाइगर प्रिंट स्कर्ट है। दूसरे लुक में, जॉर्जिया को एक जंगल में एक हरे रंग की ब्रालेट और मिनी स्कर्ट को-ऑर्ड सेट पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जो जंगल पार्टी वाइब्स देता है। मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने ग्लैम, इलेक्ट्रिफाइंग मेकअप लुक अपनाया है।
भूषण कुमार और टी-सीरीज़ ये गाना लेकर आए हैं। ‘बीबा’ को सचेत टंडन, मोहम्मद दानिश और शादाब फरीदी ने गाया है। गाने को अनवर जोगी और ध्रुव योगी ने लिखे हैं और म्यूजिक वीडियो का निर्देशन आदिल शेख ने किया है।
YouTuber Armaan Malik की दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों में हुआ झगड़ा, बेबी शावर के फंक्शन का VIDEO VIRAL
सिद्धार्थ और कियारा के संगीत सेरेमनी में हुई थी जमकर मस्ती, अब सामने आईं Unseen Pics