मध्यप्रदेश

दमोह-सागर में ATM तोड़कर रुपए लूटने का प्रयास करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार | Three accused arrested for trying to loot money by breaking ATM in Sagar


दमोह29 मिनट पहले

दमोह और सागर जिले में एटीएम तोड़कर लूट करने का प्रयास करने के तीन आरोपियों को दमोह पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम तोड़ने का हुनर सीखा था, लेकिन इन्हें एक बार भी सफलता नहीं मिली और ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इन आरोपियों के पास से एटीएम में तोड़-फोड़ करने के ओजार भी किए गए हैं। तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया है।

दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया की 11 दिसंबर 23 की रात हिरदेपुर के पास एक एटीएम मशीन में तोड़फोड़ की गई थी। उस मामले में 19 जनवरी 23 को कोतवाली में एक अपराध दर्ज किया गया था। दूसरी घटना पथरिया क्षेत्र की है जहां 7 फरवरी 23 को एक एटीएम में तोड़फोड़ कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया था। आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद साइबर सेल की मदद ली गई। साइबर सेल प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने इस मामले में सबूत जुटाए और उसके आधार पर आरोपियों तक पहुंच गए, जिसके बाद सागर जिले के सानोधा निवासी भगवत पटेल 24, उमेश रजक 22, हरनाम पटेल 27 निवासी मकरोनिया शामिल।

एसपी सिंह ने बताया इन आरोपियों ने सागर जिले के सानोधा में 29 दिसंबर 2022 को, दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र में 12 जनवरी 2022, सानोधा परसोरिया थाना में 12 जनवरी 2023 और पथरिया के संजय चौराहा पर 7 जनवरी 2023 में एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें कहीं पर भी सफलता नहीं मिली।

पूछताछ में मुख्य आरोपी भगवत पटेल ने बताया कि उस पर काफी कर्ज था, इसलिए वह एटीएम तोड़कर रुपए निकालकर कर्ज चुकाना चाहता था। एटीएम तोड़कर रुपए निकालने की तरकीब उसने यूट्यूब वीडियो देखकर सीखी थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। आरोपियों से एक बाइक, एक हाथ की घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक कटर और छेनी हथोड़ा जब्त किए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!