मध्यप्रदेश

पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमी सीखेंगे डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियां | Entrepreneurs will learn the nuances of digital marketing in a five-day training

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत शासन द्वारा भडिजिटल मार्केटिंग पर पांच दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। ये प्रशिक्षण शिविर

24 से 28फरवरी 2023 तक किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छोटे उद्यमियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। वे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग डिजिटल माध्यम से आसानी से देश दुनिया में कर सकेंगे।

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र भिंड के सहयोग से सेडमैप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सफल उद्यमी एवं ऐसे युवा भाग ले सकेंगे जो कि अपना स्टार्टअप प्रारंभ करने जा रहे हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में समन्वयक अश्विनी शर्मा ने बताया की डिजिटल मार्केटिंग का मुख्य उद्देश्य है कि वर्तमान समय में उद्यमी सोशल मीडिया के द्वारा अपने उत्पाद को आसानी से ग्राहक तक कैसे पहुंचाएं? डिजिटल मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे अवसर पर छोटे छोटे उद्यमी स्टार्टअप के माध्यम से आगे बढ़े हैं वे अपने प्रोडक्ट की पहचान कैसे बना सकते हैं? डिजिटल मार्केटिंग में किस तरह से अपना दायित्व निभा सकते हैं। यह सब जानकारी प्रशिक्षण के लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञ देंगे। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत शासन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा. जो भी उद्यमी या स्टार्टअप के क्षेत्र में आने वाले युवा इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वे 22फरवरी 2023 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र भिंड में सेडमैप संपर्क कर पंजीयन कराएं इसके लिए सीटें निश्चित है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!