मध्यप्रदेश

Ujjain:नागदा में योगेश भाटी के घर एनआईए का छापा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तार – Nia Raids Yogesh Bhati’s House In Nagda



योगेश भाटी और राजपाल चंद्रावत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गैंगस्टर फंडिंग को लेकर मंगलवार सुबह चार बजे एनआईए की टीम ने उज्जैन जिले की नागदा तहसील के दुर्गापुरा क्षेत्र में रहने वाले योगेश भाटी के घर पर छापा मार कार्रवाई की। वहीं, टीम ने रत्नाखेड़ी गांव में राजपाल चंद्रावत के यहां भी दबिश दी है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के बदमाश दीपक रमदा ने मोहाली में क्राइम ब्रांच के ऑफिस पर हमला किया था। इस मामले में नागदा के ये दोनों लोग भी शामिल थे। दीपक को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में दोनों युवकों के नाम बताए थे। बताया जाता है कि योगेश भाटी के घर एनआईए पहले भी सर्च कर चुकी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपियों ने योगेश के घर फरारी काटी थी। एनआईए की छापामार कार्रवाई अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार इलाके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले योगेश भाटी से NIA पहले भी पूछताछ कर चुकी है। बताया जा रहा है कि पुराने मामले और केस को लेकर NIA की छापेमार कार्रवाई की गई। इस छापेमारी के पीछे गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को तोड़ना है। छापेमारी गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है। इस मामले में एनआईए कई गैंगस्टरों से पूछताछ भी कर चुकी है। सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर कार्रवाई की गई। लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद NIA ने छापे मारे हैं। पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिसके बाद देशभर में यह कार्रवाई की जा रही है।

बता दें, देशभर में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की रेड हुई है। देश के कई राज्यों में 70 से भी ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई। एनआईए ने गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामलों पर रेड की है।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!