देश/विदेश
PHOTOS: गांव में मोर नाचा सबने देखा! रोज-रोज जंगल से आता है और सबका मोह लेता है मन

Bihar News: जंगल में मोर नाचा किसने देखा? लेकिन नौहट्टा के तिउरा गांव में जब मोर नाचा तो सब ने देखा. नौहट्टा प्रखंड के तिउरा गांव में प्रत्येक दिन सुबह-सुबह जंगल से चलकर एक मोर गांव में आ जाता है तथा पूरे गांव का भ्रमण कर शाम में फिर जंगल की ओर लौट जाता है. ये लोगों के घरों में भी चला आता है और बच्चों के साथ खेलता भी है. (फोटो-अजीत कुमार)
Source link