अजब गजब

Indias Most Expensive Barber Aalim Hakim success story rs 1 Lakh for Haircuts and Celebrity Clients। देश का सबसे महंगा नाई है आलिम हकीम, एक हेयरकट के लेता है 1 लाख रुपये

Last Updated:

Success Story : देश के मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट आलिम हकीम की कहानी उन सभी के लिए प्रेरणादायक है, जो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं. आज उनका नाम सिर्फ हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में ही नहीं, बल्कि एक आइकॉन के रूप …और पढ़ें

आलिम हकीम ने 16 साल की उम्र में हेयर ड्रेसिंग को अपना प्रोफेशन बना लिया था.

हाइलाइट्स

  • आलिम हकीम देश के सबसे महंगे बार्बर हैं.
  • उनकी सर्विस की न्यूनतम फीस 1 लाख रुपये है.
  • सलमान खान और विराट कोहली उनके ग्राहक हैं.

नई दिल्‍ली. बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े सितारों के स्टाइलिश हेयरकट्स डिजाइन करने वाले आलिम हकीम भारत के सबसे महंगे बार्बर हैं. आलिम हकीम देश के सबसे मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट में से एक हैं. सलमान खान, फरदीन खान, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी और अजय देवगन, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम उनके ग्राहकों की लिस्‍ट में शामिल हैं. आलिम हकीम न केवल हेयर कटिंग के लिए बल्कि बॉलीवुड के सुपरहिट लुक्स को डिजाइन करने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन, ‘एनिमल’ और ‘संजू’ में रणबीर कपूर, ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर, ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल, ‘जेलर’ में रजनीकांत और ‘बाहुबली’ में प्रभास का लुक स्टाइल किया है.

आलिम हकीम ने यह मुकाम बहुत मेहनत और संघर्ष से हासिल किया है. आलिम हकीम का सफर बेहद कम उम्र में शुरू हुआ. उनके पिता एक फेमस बार्बर थे. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उनके ग्राहक थे. जब आलिम सिर्फ 9 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया. आलिम के घर के हालात मुश्किल थे. लेकिन उनका हौसला बुलंद था. 16 साल की उम्र में उन्होंने हेयर ड्रेसिंग को अपना प्रोफेशन बना लिया.

ये भी पढ़ें- Sunita Ahuja Net Worth: कितनी अमीर हैं गोविंदा की पत्नी? … रुपये की है प्रोपर्टी, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

बालकनी से शुरू किया सफर
सफलता का रास्ता आसान नहीं था. शुरुआत में आलिम हकीम ने अपने घर की बालकनी में एक छोटा सा सैलून बनाया, जहां वे अपने कॉलेज के दोस्तों के बाल काटने की प्रैक्टिस किया करते थे. लेकिन उनके अंदर एक बड़ा सपना था. सबसे बड़ा बदलाव तब आया जब उन्होंने अपने सैलून में एक एयर कंडीशनर लगाने का फैसला किया. पैसों की तंगी थी, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे पैसे जोड़कर 30,000 रुपये का सेकंड-हैंड एसी खरीदा. हर महीने 2,000-3,000 रुपये की किश्त भरते रहे और जब पूरी रकम चुका दी, तो उन्हें लगा कि अब वे अमीर हो गए हैं.

सेलेब्रिटीज की पहली पसंद
1990 के दशक में आलिम ने अपने ब्रांड ‘हकीम्स आलिम’ की नींव रखी. युवा उनके हेयरकट्स के दीवाने हो गए. उनके सैलून पर ग्राहकों की भीड़ लगने लगी. धीरे-धीरे उनके काम की जानकारी फिल्मी सितारों तक पहुंच गई और सलमान खान, फरदीन खान, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी और अजय देवगन उनके क्लाइंट बन गए. खास बात यह है कि वर्षों बाद आज भी ये सभी स्टार्स उन्हीं से हेयर कट करवाते हैं.

1 लाख रुपये है मिनिमम फीस
आलिम हकीम के सैलून में बाल कटवाना कोई आम बात नहीं है. उन्होंने ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी सर्विस की न्यूनतम फीस 1 लाख रुपये है. उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि मैं कितना चार्ज करता हूं. मेरी फीस 1 लाख रुपये से कम नहीं होती.”

homebusiness

देश का सबसे महंगा बार्बर, एक हेयरकट के लेता है 1 लाख रुपये


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!