देश/विदेश

Gift of medical college to satna residents home minister amit shah will inaugurate it on 24

प्रदीप कश्यप

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले के लोगों को केंद्र सरकार ने सौगात दी है. 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने वाले हैं. सतनावासियों की यह लंबे समय से मांग रही है, जो अब पूरी होने वाली है.

अमित शाह सतना जिले में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों यह मेडिकल कॉलेज सतनावासियों को सौंपा जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य के शिक्षा मंत्री, वन मंत्री, राज्य मंत्री सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के लिए 21,746 लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे गये हैं.

इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की शुरुआत जून 2019 में की गई थी. 42 एकड़ भूमि में बने इस मेडिकल कॉलेज में प्रथम फेस में 150 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को एडमिशन मिलेगा. यहां प्रशासनिक बिल्डिंग, हॉस्टल और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की बिल्डिंग तैयार की गई है. इसके अलावा, दूसरे चरण में 650 बेड के अस्पताल की भी मांग की गई है, जो मेडिकल कॉलेज के लिए उपयोगी है.

बता दें कि, सतना जिले में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग हो रही थी. जून 2019 में इसका निर्माण शुरू किया गया था. साढ़े तीन वर्ष से थोड़ा ज्यादा समय में यह बनकर तैयार हुआ है. मेडिकल कॉलेज बनने से न सिर्फ चिकित्सा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा. बल्कि, स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी बेहतर प्रभाव पड़ेगा.

Tags: Home Minister Amit Shah, Mp news, Satna news, State Medical College


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!