Lnjp hospital declared the newborn dead the relatives were also preparing to bury it then the baby started breathing

हाइलाइट्स
एलएनजेपी हॉस्पिटल ने नवजात मृत घोषित किया.
दफ़नाने के दौरान बच्ची की चलने लगी सांसे.
पुलिस के की दखल से शुरू हुआ इलाज.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक बड़े अस्पताल लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. अस्पताल पर आरोप है कि उन्होने रविवार की शाम को तकरीबन 6 बजे जन्मी बच्ची को मृत घोषित कर घर भेज दियाा. लेकिन घर जाकर जब परिजनों ने देखा तो लड़की जीवित थी. बच्ची को एक बॉक्स में रखा गया था जिसके बाद बच्ची के परिजन वापस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने देखने से मना किया. जिसके बाद अस्पताल स्टाफ और परिजनो के बीच काफी नोकझोंक हुई. इसके बाद सेंट्रल डीसीपी संजय सैन को इस बात की सूचना मिली तो बिना वक्त गवाएं उन्होंने स्वयं संज्ञान लेते हुए इस बच्ची की जान बचाने के लिए अस्पताल के आला चिकित्सकों से संपर्क साधा. फिलहाल बच्ची की जान बच गई है. पुलिस की मदद से उसका सघन इलाज चल रहा है.
पुलिस ने के सहयोग से इलाज शुरू
इस मामले में दिल्ली पुलिस सेंट्रल जिले का कहना है कि एक मामला 5 घंटे के प्रीमेच्योर बच्ची का उनके पास रविवार को आया था जिसमें पता चला था कि परिवार और हॉस्पिटल में किसी बात को लेकर बहस हुआ है. इसके बाद डीसीपी सेंट्रल ने स्थानीय स्टाफ को तुरंत इस मामले को सुलझाने के लिए कहा और उसके बाद 5 घंटे की बच्ची को इलाज मुहैया कराया गया. परिवार का आरोप था कि बच्ची की मौत की खबर सुनकर उन्होंने कफन का इंतजाम कर लिया था, लेकिन बच्ची के जीवित दिखने के बाद वापस अस्पताल भागे लेकिन अस्पताल ने इलाज करने के बजाय देखने से भी इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह को दी धमकी, कहा- ‘जो इंदिरा के साथ हुआ वही करेंगे’
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
सातवें महीने में बच्ची का जन्म
दरअसल अस्पताल में भर्ती मरीज का नाम रुखसार है. महिला को रविवार शाम के शाम तकरीबन 5:30 से 6 बजे के आसपास एक बच्ची हुई थी. महिला के प्रेग्नेंसी का सातवें महीने में ही बच्ची पैदा हुई थी. परिवार के मुताबिक बच्ची की कंडीशन अभी भी ठीक नहीं है, उसके लिए एक वेंटिलेटर चाहिए लेकिन उसे अभी तक वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं किया गया है. बच्ची उसी स्थिति पर है जिस स्थिति में कल थी. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि वहां का स्टाफ उनकी मदद नहीं कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi news today, Delhi-NCR News, LNJP Hospital
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 19:36 IST
Source link