देश/विदेश

DK Shivkumar challenges BJP Karnataka Build party office first not Ram temple

हाइलाइट्स

कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने भाजपा को दी चुनौती
कहा- भाजपा, दक्षिण की अयोध्‍या में मंदिर बनाने का दावा कर रही
राम मंदिर से पहले भाजपा वहां अपना आफिस खोल कर दिखाए

बेंगलुरू. कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने कहा है कि राज्‍य सरकार ने कर्नाटक में राम मंदिर बनाने का मजाक बनाया है. रामदेवराबेट्टा और भगवान राम का कोई संबंध नहीं है, जबकि सरकार यहां मंदिर बनाना चाहती है. नए बजट को पेश करते हुए कर्नाटक सरकार ने 425 करोड़ रुपए के आवंटन की घोषणा राम मंदिर बनाने के लिए की थी. News18 से आधिकारिक रूप से अपनी प्रजाध्वनि यात्रा शुरू करने के दौरान डीके शिवकुमार ने कहा कि वे राम मंदिर कहां बनाने जा रहे हैं? वे (भाजपा) लोगों को भावनात्मक रूप से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

डीके शिवकुमार ने कहा है कि जाओ और रामनगर के लोगों से पूछो, वहां राम मंदिर कहां है… क्या वहां राम का जन्म हुआ था? क्या वहां सीता का जन्म हुआ था या अंजनेय का? वहां का ऐसा कोई इतिहास नहीं है, लेकिन एक छोटा सा राम मंदिर है. उन्हें (भाजपा को) कुछ भी बनाने दें, यह हमें राजनीतिक रूप से प्रभावित नहीं करेगा. कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मुख्‍यमंत्री को मंदिर विकास समिति के गठन की मांग करते हुए लिखा था, इसके बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घोषणा की थी. समिति, रामनगर जिले के रामदेवराबेट्टा में राम मंदिर के निर्माण की योजना और क्रियान्वयन करेगी. यह इलाका जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस का आरोप है कि 425 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ, भाजपा की योजना रामदेवराबेट्टा को ‘दक्षिण की अयोध्या’ बनाने की है जो 19 एकड़ में फैली होगी.

राम मंदिर बाद में बना लेना पहले भाजपा दफ्तर तो बनाएं
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि कुछ स्थानीय मंत्री और नेता हैं जो क्षेत्र में सांप्रदायिक अशांति पैदा करना चाहते हैं और इसलिए यह मांग कर रहे हैं. वहीं, शिवकुमार ने सीएम बोम्मई को चुनौती दी है कि राम मंदिर बनाने के बारे में सोचने से पहले रामनगर में भाजपा कार्यालय बनाने के लिए कहें. शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस के लिए कांग्रेस कार्यालय एक मंदिर है. उन्हें पहले वहां भाजपा कार्यालय और फिर राम मंदिर बनाने दीजिए.

Tags: BJP, DK Shivakumar, Karnataka Congress, Ram Temple


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!