देश/विदेश
PHOTOS: 40 हजार लड़ाकों के बराबर था वो योद्धा, जानें क्यों कहलाता था 'मुकद्दर का सिकंदर'?

Napolean Bonaparte: दुनिया में आपने कई प्रसिद्ध योद्धाओं की गाथा सुनी होगी, जिन्हें इतिहास में अक्सर पढ़ाया जाता है और हमेशा ही पढ़ाया जाएगा. इन्हीं वीर योद्धाओं में से एक हैं नेपोलियन बोनापार्ट. इन्हे फ्रांस का तानाशाह माना जाता है, हालांकि कई फ्रांसीसी हैं जो नेपोलियन को इज्जत भरी नजरों से देखते हैं. यह महान शासक फ्रांसीसी सेना में एक प्रसिद्ध सेनापति थे. ब्रिटेन के महान योद्धा ड्यूक ऑफ वेलिंगटन ने कहा था कि नेपोलियन दुनिया का सबसे अच्छा सैनिक था. युद्ध के मैदान में वह अकेले ही 40 हजार योद्धाओं के बराबर था. नेपोलियन का जीवन बहुत ही रोचक है क्योंकि वो सामान्य नागरिक से बादशाह की गद्दी पर विराजमान हुए थे. (सभी फोटो: ट्विटर)
Source link