CBI sends notice to Manish Sisodia to appear on February 26 for questioning in Delhi liquor scam AAP l दिल्ली शराब घोटाला: 19 फरवरी को सिसोदिया नहीं हुए थे पेश,

मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने जांच आगे बढ़ा दी है। इसी के अंतर्गत जांच एजेंसी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लकिन रविवार को सिसोदिया पेश नहीं हुए थे। इसके बाद अब सीबीआई ने उन्हें नई तारीख दी है। सिसोदिया को अब 26 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होना होगा।
फरवरी के बाद कभी भी पूछताछ के लिए बुला लें: सिसोदिया
वहीं इससे पहले सिसोदिया ने सीबीआई से कहा था कि वे बजट की तैयारियों में बिजी हैं। इस लिए वो पेश नहीं हो पाएंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ‘मुझे CBI से पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें। बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि वे 24 घंटे लगकर दिल्ली का बजट फरवरी के अंत तक फाइनल कर रहे हैं। ताकि केंद्र सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेजा जा सके। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद ही दिल्ली विधानसभा में बजट पेश होता है। फरवरी का आखिरी हफ्ता होने के कारण एक-एक दिन गंभीर है। बजट की तैयारी अंतिम चरण में है।
बजट फाइनल करने में लगा हूं – सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने बताया है कि उन्हें एक दिन पहले 18 फरवरी को सीबीआई ने शराब नीति की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा था। इस पर सिसोदिया ने सीबीआई से अनुरोध किया है कि दिल्ली का वित्त मंत्री होने के नाते इस समय उनके लिए एक-एक दिन गंभीर हैं, वे दिल्ली के बजट को फाइनल करने में जुटे हैं।