बेखबर ड्राइवर अपनी मस्ती में दौड़ाता रहा, भाजपा नेता ने रुकवाकर बुझाई आग | Unaware driver kept running the burning auto in his fun, BJP leader stopped the fire and extinguished it

- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Unaware Driver Kept Running The Burning Auto In His Fun, BJP Leader Stopped The Fire And Extinguished It
शिवपुरी23 मिनट पहले
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन हाइवे पर एक चलते तीन पहिया लोडिंग वाहन में भरे वारदाना में आग भड़क गई। खास बात यह रही कि ड्राइवर को आग की भनक तक नहीं लगी। बर्निंग ऑटो को ड्राइवर हाइवे पर दौड़ाता रहा। पीछे से आ रहे भाजपा नेता ने बर्निंग ऑटो को रुकवाया तब कहीं आग पर काबू पाया गया।
आगजनी से अनजान ड्राइवर, दौड़ाता रहा बर्निंग ऑटो –
जानकारी के अनुसार तीन पहिया लोडिंग ऑटो कोलारस से खाली पुट्ठे का बारदाना भरकर शिवपुरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पडौरा-सेसई मार्ग के बीच वारदाना में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। लोडिंग ऑटो में आग की लपटें उठ रहीं थी और इस बात की भनक ड्राइवर को नहीं लगी। गनीमत रही कि शिवपुरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे रन्नौद क्षेत्र के भाजपा नेता विपिन शर्मा ने सड़क पर दौड़ते बर्निंग ऑटो को देख लिया और विपिन ने ऑटो को पेट्रोल पंप के पास रुकवाया और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की मदद से फाइल एक्यूमेंट के जरिए आग को बुझाया गया। लोडिंग ऑटो के ड्राइवर पवन परिहार पुत्र दामोदर परिहार निवासी खुडा बस्ती ने बताया कि वह कोलारस कस्बे से पुट्ठा का वारदाना भरकर बड़ौदी स्थित गोदाम पर बेचने के लिए निकला था। वह रास्ते मे कहीं भी नहीं रुका। वह अचंभित है कि वरदाने में आग कैसे भड़क गई। पवन ने बताया कि उसे भड़की आग का भी पता नहीं चला, भाजपा नेता ने जब लोडिंग वाहन को रुकवाया तब उसे लोडिंग वाहन में भरे वारदाना में भड़की आग का पता लगा। आगजनी की इस घटना में 10 क्विंटल पुट्ठा का वारदाना जलकर खाख हो गया इससे उसे 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इज़के अतिरिक्त लोडिंग वाहन का एक टायर सहित पीछे की बॉडी भी जल गई है।
Source link